सोशल मीडिया ने बिहार के इन आम चेहरों को बनाया खास, भीड़ में खोये जुनून को मिली अलग जगह,ऐसे हुए वायरल…
बिहार में हाल के दिनों में कुछ ऐसे चेहरे सामने आए जो रातों-रात सुर्खियों में आ गये. इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का रहा. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म, खासकर फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से जमकर वायरल होने का परिणाम ये हुआ कि बिहार ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने के साथ ही विदेशों में भी इन चेहरों की चर्चा शुरू हो गयी. बात हाल में ही वायरल हुए सोनू कुमार की हो या फिर शिक्षा का जुनून लिये अपने सपने को पंख देने पगडंडियों पर चलकर विद्यालय जाने वाली बच्ची सीमा की. सबने आम से लेकर खास लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
नालंदा के सोनू को सबने जाना
नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के सामने अचानक एक बच्चा आता है और वो उनसे गुहार लगाता है कि पढ़ाई में उसे मदद की जरुरत है. 12 वर्षीय इस बालक का नाम सोनू कुमार है. सोनू कुमार सीएम से कहता है कि वो पढ़ना चाहता है और आइएएस बनना चाहता है. लेकिन उसके पिता शराब पीकर सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं. सोनू सरकारी स्कूलों से भी नाराजगी जाहिर करता है और प्राइवेट संस्था में एडमिशन के लिए सीएम से गुहार लगाता है. सोनू और सीएम नीतीश के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो शूट किया गया और कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल होने लगा.
अचानक हीरो बना सोनू
सोनू कुमार अचानक हीरो बन जाता है. बड़े-बड़े नेता उसके दरवाजे पर हाजिरी देने लगते हैं. कई चर्चित सेलिब्रिटी उसकी मदद के लिए आगे आते हैं. सोनू के दरवाजे पर हर समय मीडिया की फौज खड़ी दिखने लगी. वहीं जिस सोनू को कल तक कोई नहीं जान रहा था वो सोनू अब अचानक पूरे देश में फेमस हो जाता है. यह संभव हुआ तो इसके पीछे सबसे मजबूत भूमिका रही सोशल मीडिया की. जहां से आम व खास लोगों ने सोनू को जाना.
जमुई की दिव्यांग छात्रा सीमा का वीडियो हुआ वायरल
जमुई जिला के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की दिव्यांग छात्रा सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एक पैर से दिव्यांग सीमा पगडंडियों के रास्ते एक किमी की दूरी तय करके पैदल स्कूल जाती है. गरीब परिवार की इस बच्ची में पढ़ाई की ललक है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो सरकार से लेकर सेलिब्रिटी तक इस तरफ अपना ध्यान ले गये. जमुई के डीएम सीमा के घर पहुंचे. सीमा को ट्राईसाइकिल दिया और प्रोत्साहन राशि भी सौंपी. वहीं इंदिरा आवास देने का भी भरोस दिया. अभिनेता सोनू सूद ने भी सीमा को मदद करने की बात ट्वीटर के जरिये की.
पटना में चाय का ठेला लगाने वाली ग्रेजुएट चायवाली
हाल में ही पटना में एक ग्रेजुएट चायवाली काफी सुर्खियों में रही. पटना विमेंस कॉलेज व बोरिंग रोड इलाके में सड़क पर चाय का ठेला लगाने वाली प्रियंका को सबने जाना. प्रियंका बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं. लेकिन उसने तय किया कि वो आत्मनिर्भर बनेंगी और अपना स्टार्टअप शुरू कर लिया. सोशल मीडिया पर प्रियंका इस कदर वायरल हुईं कि आम से लेकर खास लोगों की भीड़ प्रियंका के दुकान पर जुटने लगी. अब प्रियंका का कद कुछ ऐसा हो गया है कि हाल में ही भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह भी खासतौर पर उनके दुकान में बनी चाय पीने वहां पहुंच गयी. बिहार में कई ऐसे और उदाहरण हैं जिसकी पहचान सोशल मीडिया से बनी.