समस्तीपुर सदर अस्पताल में बनेगा मॉडल अस्पताल और आईसीयू :निदेशक प्रमुख ।
समस्तीपुर। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डा. राकेश चंद्र सहाय वर्मा ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियां को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निदेशक प्रमुख ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों, पीकू वार्ड, एईएस वार्ड का निरीक्षण किया। चिकित्सक व कर्मियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में संचालित आरटी-पीसीआर लैब पहुंचकर जांच की। साथ ही आरटी-पीसीआर लैब के लिए नवनिर्मित भवन और निर्माणाधीन मातृ एवं शिशु अस्पताल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। निदेशक प्रमुख ने कहा कि सदर अस्पताल में आईसीयू निर्माण और मॉडल अस्पताल भी बनाया जाना है। अस्पताल में स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया। आरटी-पीसीआर के नवनिर्मित लैब में कुछ त्रुटियां मिली, जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को माडल अस्पताल बनने एवं आईसीयू के निर्माण के बाद जिले में आमलोगों को इलाज में बेहतर सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा यहां अत्याधुनिक मशीनों की मदद से मरीजों का इलाज किया जाएगा। मॉडल अस्पताल के निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही इसके निर्माण कार्य को भी शुरु कराया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डा. संजय कुमार चौधरी, उपाधीक्षक डा. आरपी मंडल, डा. प्रकाश कुमार, डा. नागमणि राज, अस्पताल प्रबंधक डा. विश्वजीत रामानंद, प्रधान लिपिक रमेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे। डीएस-जीएनएम के बीच विवाद मामले की ली जानकारी :
निदेशक प्रमुख ने सदर अस्पताल में उपाधीक्षक और जीएनएम के बीच हुए विवाद मामले की भी जांच की। उन्होंने सीएस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। निदेशक प्रमुख ने बताया कि विवाद मामले में सीएस ने कार्रवाई की है। कार्यकारी व्यवस्था के तहत डा. गिरीश कुमार को पद से मुक्त कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका निपटारा करा लिया जाएगा