समस्तीपुर सदर अस्पताल में दूसरे दिन भी हंगामा:नर्सों का धरना-प्रदर्शन रहा जारी,डीएस पद से हटाये गए।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर सदर अस्पताल में डीएस व एएनएम के बीच हुआ प्रकरण दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान जहां सदर अस्पताल परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से धरना देकर अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की गई। वहीं सीएस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए डीएस को जांच होने तक के लिए पद से हटा दिया है।
इस बारे में सीएस डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम प्रकरण की जांच पूरी होने तक के लिए डीएस डॉ. गिरिश कुमार को पद से हटा दिया गया है। जांच के लिए जल्द ही कमेटी गठित कर रिपोर्ट आने के बाद ही डीएस की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्णय लिया जाएगा। तब तक डीएस का प्रभार डॉ. आरपी मंडल को दिया गया है। एसडीओ सदर आरके दिवाकर ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन के दौरान बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राजीव कुमार ने कहा कि सीएस को पदमुक्त करने के साथ ही सीएस की ओर से सस्पेंशन के लिए विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संघ 23 मई की बैठक में आगे की रणनीति पर निर्णय लेगा। इस दौरान अस्पताल में रोस्टर व्यवस्था से सभी की ड्यूटी लेने, इसका औचक निरीक्षण करने, हर माह रोस्टर ड्यूटी को बदलने, महिलाओं को दो दिन विशेष अवकाश देने, अन्य कर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी व 4-5 वर्षों से इंचार्ज बने लोगों को बदलने की मांग की गई। मौके पर राम कुमार झा, नवनीता कुमारी, संजीव कुमार आदि थे।