समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से 160 पाउच शराब बरामद।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामान्य कोच से जीआरपी की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में एएलटीएफ की टीम ने लाबारिस हालत में 160 पाउच विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।