Friday, January 24, 2025
Ajab Gajab NewsPatnaSamastipur

समस्तीपुर में मंत्री का भाषण खत्म होते ही प्लेटें लेकर खाने पर टूट पड़े कार्यकर्ता,खूब हुई धक्का-मुक्की।

समस्तीपुर।
बिहार के समस्तीपुर जिले (Bihar Samastipur) में भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पहुंचे थे. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जैसे ही अपना भाषण खत्म हुआ, वैसे ही कार्यकर्ताओं में खाने को लेकर होड़ लग गई. कार्यकर्ता हाथों में प्लेट लेकर खाने पर टूट पड़े और धक्का-मुक्की होने लगी.
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन शहर के नगर भवन में किया गया था. इसमें गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल होने पहुंचे थे. हॉल के बाहर खाने का इंतजाम किया गया था. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का संबोधन खत्म हुआ और उनके निकलने से पहले ही भोजन शुरू कर दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिकतर कार्यकर्ता खाने पर टूट पड़े.

पहले तो प्लेट लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद खाना लेने की ऐसी होड़ मची कि धक्का-मुक्की होने लगी. नौजवानों से लेकर बुजुर्ग भी इसमें शामिल दिखे. नित्यानंद राय का संबोधन खत्म होने के बाद तमाम लोग हाथ में प्लेट लिए खाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. अब जबकि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में खाने के लिए ऐसी जद्दोजहद कि धक्का-मुक्की तक हो गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!