समस्तीपुर मंडल व रुट की दर्जन भर से अधिक ट्रेनें रद्द,देखे लिस्ट।
समस्तीपुर। दानापुर रेल मंडल के बड़हिया स्टेशन पर 22 मई से चल रहे धरना प्रदर्शन का असर समस्तीपुर रेल मंडल के परिचालन व्यवस्था पर भी पड़ा है। बड़हिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर ही आंदोलन के कारण मंडल की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों का परिचालन रुट डायवर्ट कर किया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़हिया आंदोलन के कारण ट्रेनों का रद्द किया गया है। वहीं अन्य ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर परिचालन किया जा रहा है।
इन ट्रेनों का रुट डायवर्ट:
ट्रेन संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 03132 गोरखपुर सियालदह स्पेशल, 15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस, 15048 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस, 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस को रुट डायवर्ट कर परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 13185 सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस सहित अन्य का परिचालन रुट डायवर्ट कर किया गया।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द:
23 मार्च को 15233 कोलकाता-दरभंगा, 12367 भागलपुर आनंद बिहार, 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर एक्सप्रेस, 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, 15047 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस,13413 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
24 मई को यह ट्रेनें की गयी है रद्द:
ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 मई को ट्रेन संख्या 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।