Monday, March 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद बबाल,वीसी आवास व अस्पताल में तोड़फोड़ ।

समस्तीपुर। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के उपरांत आक्रोशितों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया। मृतक बीटेक का छात्र अखिल साहू राजस्थान का रहने वाला बताया गया है। अस्पताल में जख्मी छात्र को समुचित चिकित्सकीय सुविधा नहीं रहने की वजह से आक्रोशित ने तोड़फोड़ करते हुए बवाल मचाया। इस क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन, कुलपति और वैज्ञानिक के आवासीय परिवार और वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर दी। छात्रों के झुंड ने कुलपति आवास पर धावा बोल दिया। वहां जब सुरक्षा बलों ने भीतर प्रवेश नहीं करने दिया तो छात्रों ने एक गेट तोड़ दी और कुलपति आवास के समीप कुलसचिव एवं वैज्ञानिक की कार को आग के हवाले कर दिया स्थिति को अनियंत्रित होते देख कुलपति के सुरक्षा गार्ड के द्वारा कुलपति की जान की रक्षा हेतु दर्जनों राउंड गोली हवाई फायरिंग की। तब छात्र वहां से भागे और प्रशासनिक भवन में आकर तोड़फोड़ करने लगे। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस के द्वारा भी हवाई फायरिंग करने के उपरांत छात्र नियंत्रित हो सके। नियंत्रित होने के उपरांत मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
मुजफ्फरपुर से विश्वविद्यालय लौटने के दौरान हुआ हादसा

मृतक छात्र मुजफ्फरपुर की ओर से विश्वविद्यालय जा रहे थे। इसी बीच पूसा थाना क्षेत्र के महम्मदा के समीप बिजली के पोल से मोटरसाइकिल टकरा गई। जिसमें छात्र का सर फट गया। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को मिली। प्रशासन द्वारा जल्द ही एंबुलेंस भेजकर जख्मी छात्र को विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सा के उपरांत छात्र की नाजुक देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही छात्रावास के छात्र आक्रोशित हो गए और विश्वविद्यालय अस्पताल पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया। छात्रों का बताना था कि अस्पताल में आक्सीजन मास्क तक उपलब्ध नहीं था। अस्पताल में भी छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। डिजिटल एक्सरे सहित अन्य मशीन एवं पंखा तक को तोड़ डाला।

 

छात्रावास खाली कराने के लिए चल रही बैठक

विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति को नियंत्रण करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा बज्र वाहन सहित दर्जनों फोर्स तैनात किया गया। कुलपति अपने उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ज्ञात हुआ कि बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रावास को खाली कराने का है। वर्तमान में स्थिति शांत है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!