Wednesday, March 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:निरीक्षण में गायब मिले पीएचसी प्रभारी व डॉक्टर,जन वितरण के खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी पकड़ी गयी,होगी कारवाई।

समस्तीपुर . जिले के पंचायतों में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को भी विकास योजनाओं की पड़ताल की। इस क्रम में मोहिउद्दीनगर में एसडीओ के निरीक्षण में पीएचसी प्रभारी व कई डॉक्टर गायब मिले। वहीं मोरवा में जन वितरण के खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी पकड़ी गयी जबकि उजियारपुर में नल जल योजना को लेकर लोगों ने शिकायत की। मोहिउद्दीननगर में एसडीओ मो. जफर आलम व डीपीआरओ अनुग्रह नारायण सिंह ने मोहिउद्दीननगर दक्षिण व कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के स्कूल, अस्पताल सहित विभिन्न योजनाओं की जांच की। एसडीओ ने पीएचसी मोहिउद्दीननगर में कई डॉक्टर सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कई कर्मी को गायब पाया। वार्ड 3 के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की कम उपस्थिति पर एसडीओ ने नाराजगी जतायी। मोरवा में सीओ प्रीति लता ने निकसपुर पंचायत में की गई जांच में भारी अनियमितता पकड़ी। जहां वार्ड 8 में नल जल योजना अब तक शुरू नहीं किया गया है वहीं अनाज का उठाव किए जाने के बावजूद पैक्स ने अब तक वितरण नहीं किया था। आवास योजना में सीओ को मजदूरी नहीं दिए जाने पर शिकायत मिली। वारिसनगर में डीडीसी ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। वहीं सतमलपुर पंचायत में एसडीपीजीआरो रोसड़ा मनोज कुमार ने जांच की।

उजियारपुर प्रखंड में सीओ अजित कुमार झा ने हरपुर रेवाड़ी पंचायत में जांच की। उन्होंने बताया कि पंचायत के नल जल योजनाओं में गड़बड़ी सामने आई। आवास योजना में मनरेगा का राशि नही मिलने की शिकायत मिली है। वहीं पतैली पूर्वी पंचायत में जांच करने के दौरान बीडीओ डा. बीएन सिंह रामपुर एकशिला में आंगनबाड़ी में सेविका सहायिका को अनुपस्थित देख बिफर गये। एसडीओ प्रियंका कुमारी ने निकसपुर, डीसीएलआर अनिल तिवारी ने चांदचौर मध्य, उप समाहर्ता ऋषव राज ने लखनीपुर महेशपट्टी व विजय कुमार पाण्डेय ने सातनपुर पंचायत की जांच की।

पटोरी प्रखंड के हरपुर सैदाबाद, शिउरा तथा रुपौली पंचायत में क्रमश: सीओ विकास कुमार सिंह, सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्नेहा कुमारी एवं बीडीओ शिवशंकर राय ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच की। सीओ ने बताया कि मनरेगा की योजनाओं में व्यापक गड़बड़ी मिली है। रूपौली पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र 124 में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी।

कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजूरी पंचायत में सीओ कमलेश कुमार ने नल जल योजना में काफी अनियमितता पाई। वही बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने पुरुषोत्तमपुर पंचायत में जांच की। विभ्ूतिपर प्रखंड के नरहन पंचायत में एसडीओ ब्रजेश कुमार, केराय पंचायत में एसडीपीजीआरओ आनंद कुमार,चकहबीब पंचायत मे डीएलएओ अरविंद कुमार झा, सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत में बीडीओ धीरज कुमार एवं कल्याणपुर उत्तर पंचायत में अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव ने जांच की।

डीएम ने तय की भवन निर्माण की डेडलाइन

डीएम योगेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कर्मियों एवं संवेदकों को तय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण मार्च 2022 मे ही पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण निर्माण कार्य मे देरी हुई है। संवेदकों को 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज को मई 2023 तक पूरा करने को कहा गया है। मौके पर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर, एडीएम विनय कुमार राय, बीडीओ नीतू प्रियदर्शिनी गुप्ता, सीओ पंकज कुमार झा, सरायरंजन थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!