सऊदी में फंसे बिहारियों की विदेश मंत्रालय ने ली खबर, 17 को दिलाई नौकरी,पांच लौटे भारत।
पटना. विदेशों में नौकरी के लिए गये बिहार के लोगों को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है. काम की चाहत में सऊदी अरब में फंसे बिहार के बेरोजगारों में से 17 लोगों को वहां काम मिल गया है. वहीं, पांच लोग वापस अपने घर लौट आये हैं. शेष तीन लोगों के लिए वहां नौकरी तलाशी जा रही है.
तीन ने किया भारत लौटने से इनकार
मीडिया से बात करते हुए इमीग्रेशन अधिकारी ताबिशी बहल पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन व्यक्ति को अब तक न तो वहां रोजगार मिला है और न ही वो लौटकर भारत आना चाहता है, ऐसे में समस्तीपुर के रहनेवाले एक व्यक्ति को सऊदी अरब में ही किसी दूसरी जगह नौकरी की तलाश में चले जाने की बात कही जा रही है.
सऊदी अरब में फंसे थे 26 लोग
उन्होंने कहा कि मधुबनी निवासी दो लोगों को भी काम पसंद नहीं आया तथा एक वहीं रहना चाहता है. ऐसे में इन तीनों के लिए दूसरा काम ढूंढ़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नौकरी की तलाश में बिहार के 26 लोग सऊदी अरब में फंसे थे. लौटने वाले लोग सीतामढ़ी और मधुबनी के हैं. जिन्हें काम मिला है उसमें से पांच समस्तीपुर के हैं. अन्य मधुबनी और सीतामढ़ी के हैं.
मीडिया में खबर आने पर मंत्रालय ने की पहल
11 मई को इस संबंध में मीडिया में खबर छपने के बाद विदेश मंत्रालय ने इस मामले में संज्ञान लिया और इन्हें नौकरी दिलाने में पहल की थी. उसकी पहल के बाद सऊदी अरब में फंसे लोगों से संपर्क किया गया. इन्हें काम के बहाने वहां ले जाया गया था. काम तो दूर वहां न रहने की व्यवस्था थी और न ही ठहरने की. हालांकि, इन लोगों को वहां ले जाने वाली रे ट्रेवल्स रिक्रूटमेंट एजेंसी का कहना है कि रमजान के कारण काम नहीं दे पा रहे थे.