Wednesday, December 4, 2024
Patna

महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बेगूसराय की अदालत में दर्ज हुआ मामला, जानिए इसकी वजह ।

बेगूसराय. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत 8 लोगों के खिलाफ बेगूसराय की एक अदालत में मामला दर्ज करवाया गया है. यह मामला बेगूसराय के एसके इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नीरज कुमार ने दर्ज करवाया है.

दरअसल, यह मामला एक कृषि उर्वरक उत्पाद कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है. मामला दर्ज करवाने वाले बेगूसराय के एसके इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नीरज कुमार निराला के मुताबिक, न्यू उपज वर्धक इंडिया लिमिटेड ने 30 लाख से रुपये से अधिक में एक उत्पाद का करार उनकी एजेंसी के साथ किया था. बाद में माल की डिलीवरी भी की गई. नीरज कुमार निराला ने आरोप लगाया है कि उत्पाद की बिक्री के क्रम में कंपनी के ने उन्हें सहयोग नहीं किया, जिससे कि अत्यधिक मात्रा में उर्वरक बच गया.

नीरज कुमार के मुताबिक, हालांकि कंपनी ने बचा हुआ उर्वरक वापस ले लिया और इसके एवज में 30 लाख का चेक भी उनकी एजेंसी के नाम दे दिया गया. लेकिन जब नीरज कुमार निराला ने बैंक में चेक जमा किया तो वह बाउंस कर गया. तब इसकी सूचना लीगल नोटिस के द्वारा कंपनी को दी गई. बावजूद अब तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है और न ही कंपनी ने कोई सार्थक जवाब दिया है. तब नीरज कुमार निराला ने कंपनी के सीईओ राजेश आर्य सहित कंपनी के सात अन्य पदाधिकारियों पर मामला दर्ज करवाया. इस उत्पाद का भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विज्ञापन किया था, अतः नीरज कुमार निराला ने धोनी पर भी मुकदमा दर्ज करवाया है. यह मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रुपमा कुमारी के कोर्ट में दर्ज किया गया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 28 जून की तारीख मुकर्रर की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!