Thursday, November 28, 2024
Patna

बनेगा 15 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड:पटना बाइपास पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बड़ी परियोजना।

पटना।बिहटा एयरपोर्ट से दानापुर-अनीसाबाद-पहाड़ी-कच्ची दरगाह फाेरलेन एलिवेटेड रोड होते कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन सेतु पार कर उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया जाना आसान हो जाएगा। मंगलवार को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अनीसाबाद से कच्ची दरगाह वाया न्यू बाइपास एलिवेटेड रोड (एनएच-30) बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे।
नितिन नवीन पीएम पैकेज की एक परियोजना के बदले इस 15 किलोमीटर भारी ट्रैफिक वाले मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्रालय के बिहार क्षेत्रीय अधिकारी इस एनएच पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए पीएम पैकेज की परियोजना के बदले इसे बनाने पर सहमति जता चुके हैं। नितिन का तर्क है कि पीएम पैकेज के तहत 1500 करोड़ की लागत वाले रक्सौल-सोनबरसा रोड की मंजूरी अब तक नहीं मिली है। 1500 करोड़ की इस परियोजना को मंजूरी मिलने में इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क बाधा है। रक्सौल-सोनबरसा रोड के समानांतर इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क बन रही है। ऐसे में राज्य के लोगों के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना को केंद्र मंजूर करे।
12 हजार करोड़ की 13 परियोजनाओं के उद‌्घाटन-शिलान्यास और पटना रिंग रोड को लेकर भी होगी केंद्रीय मंत्री से बात

गडकरी और नितिन नवीन के बीच मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में 7 जून को बिहार में नेशनल परियोजना से जुड़ी परियोजनाओं के उद‌्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम तय होने हैं। मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार पटना व भागलपुर में 409 किलोमीटर लंबाई वाली 12 हजार 55 करोड़ की 13 परियोजनाओं का उद‌्घाटन व शिलान्यास होना है। सात जून को बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे आमस-दरभंगा की नींव रखी जा सकती है। पटना रिंग रोड की परियोजना पर चर्चा होगी। पटना में नौ परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण तो भागलपुर में चार परियोजनाओं का भूमि पूजन होना है। साथ ही राज्य की कुछ लंबित परियोजनाओं पर भी दोनों मंत्रियों के बीच चर्चा होगी। 12 सड़कों को एनएच घोषित करने के मसले पर भी सूबे के मंत्री केंद्र सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। सूबे के चार शहरों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया व भागलपुर में प्रस्तावित रिंग रोड पर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्री के पटना और भागलपुर दौरा पर भी चर्चा होगी।

15 किमी तय करने में लगते हैं 2 घंटे​​​​​​​

अभी 15 किलोमीटर लंबे अनीसाबाद से कच्ची दरगाह एनएच पर 12000 से 15000 पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) का दबाव है। यही कारण है कि 15 किमी दूरी तय करने में अभी दो घंटे लग जाते हैं। इससे बाइपास की दोनों तरफ बस गई लाखों की आबादी को काफी फायदा होगा क्योंकि भारी गाड़ियों के चलने के कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं।

इस तरह बिहटा एयरपोर्ट से ऊपर ही ऊपर कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन सेतु होते पहुंचेंगे उत्तर बिहार
एलिवेटेड परियोजना लंबाई लागत
बिहटा-दानापुर 19.38 किमी 3477 करोड़
एम्स-अनीसाबाद 07 किमी 1400 करोड़
अनीसाबाद-कच्ची दरगाह 15 किमी बनेगी डीपीआर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!