पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल में बारिश की संभावना, होगा मेघ गर्जन,अलर्ट जारी।
भागलपुर: Weather Forecast News : पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल के विभिन्न इलाकों में रविवार रात से लेकर सोमवार दिन तक बारिश हुई। इस कारण मौसम सुहावना हो गया। भागलपुर में सोमवार दिन में कुछ समय के लिए बारिश हुई। बांका जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश की सूचना है। मंगलवार को भी बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं तापमान सामान्य है।
मंगलवार का मौसम
– बारिश की संभावना
– तापमान- अधिकतम- 34 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम-25 डिग्री सेल्सियस
– मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलेगी।
– भागलपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों नवगछिया, कटिहार, बांका, खगड़िया, मुंगेर, जमुई में बारिश की संभावना है।
सीमांचल में किशनगंज, अररिया, मधेपुरा में बारिश की संभावना है.
लखीसराय और सुपौल में भी बारिश हो सकती है।
वज्रपात से तीन की मौत
-भागलपुर जिले के जगदीशपुर में भी वज्रपात से एक युवक की मौत हुई है।
-मुंगेर में भी वज्रपात से एक युवक की मौत हुई है।
– सुपौल में सोमवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात से किसनपुर थाना क्षेत्र के थरिया पुनर्वास में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
-लखीसराय जिले के बड़हिया में बारिश की सूचना है।
मक्का किसानों की बढ़ी मुश्किलें
बारिश ने मक्का किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सूर्यमुखी की फसल को भी बर्बाद होने का डर सताने लगा है। खेतों में जमा मक्का की फसल बारिश में बिल्कुल भीग गई है। इसे तैयार करने में परेशानी होगी। वहीं तैयार मक्का की फसल नहीं सूखने से वह अंकुरित होने लगी है।
किशनगंज का मौसम
किशनगंज के टेढ़ागाछ, दिघलबैंक और ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार रात बारिश हुई। जिले में सुबह से मौसम सामान्य है और आसमान में बादल छाए हैं।