पटना वासियों को जल्द मिलेगी एक और सौगात,शुरू होने जा रहा है जेपी गंगा पथ,जाम से मिलेगी आजादी ।
PAtna वासियों का खूबसूरत नजारों और गंगा की लहरों के बीच रोमांच के साथ सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. दीघा से दीदारगंज के बीच जयप्रकाश गंगा पथ के पहले फेज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. 4 जून से इस पथ का उद्घाटन किया जाएगा जिसके बाद इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा.
25 मई तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम
हालांकि पहले यह दीघा से गांधी मैदान स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक शुरू किया जाएगा. इसके आगे के क्षेत्र का निर्माण अभी भी जारी है. निर्माण विभाग ने संबंधित निर्माण एजेंसी को 25 मई तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है.
4000 हजार करोड़ की लागत
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा बताया गया की जयप्रकाश गंगा पथ की कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर होगी जिसमें से अभी 5.4 किलोमीटर का ही निर्माण कार्य पूरा हुआ है. वहीं इस पथ के निर्माण पर कूल 4000 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है.
निर्माण सितंबर 2013 में शुरू हुआ था
बता दें की इस पथ के निर्माण सितंबर 2013 में शुरू हुआ था. लेकिन बीच में कोरोना वायरस के कारण इसका निर्माण कार्य धीमा हो गया था. गंगा किनारे बन रही इस सड़क का नजारा बहुत ही खूबसूरत है. इसे दीघा से पटना सिटी के दीदारगंज तक बनवाया जा रहा है. चार जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस पथ का लोकार्पण किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है
पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है इसको लेकर निर्माण एजेंसी युद्ध स्तर पर काम कर रही है ताकि सड़क का उद्घाटन बिना किसी अर्चन के हो सके. 25 मई तक इसे पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को कहा गया है इसलिए अधिकारी एवं इंजीनियर स्वयं हर एक बारीकी पर नजर रख रहे हैं.
अप्रैल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य
गंगा पथ का निर्माण कार्य अप्रैल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह शहर न सिर्फ पटना के लोगों के लिए बल्कि उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों के लिए भी यह सड़क काफी महत्वपूर्ण होगी. गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया है