Saturday, February 1, 2025
Patna

पटना के रेयान ने जीता राष्ट्रीय स्कूली शतरंज का खिताब, ट्राफी जीतने वाला बिहार का पहला खिलाड़ी ।

पटना : भुवनेश्वर में संपन्न दसवीं नेशनल स्कूली चेस चैंपियनशिप में पटना के रेयान मुहम्मद ने खिताब अपने नाम किया। जीडी गोयनका स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए रेयान ने अंडर-11 स्पर्धा में सभी को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी आयु वर्ग में नेशनल स्कूली चेस चैंपियनशिप जीतने वाले रेयान बिहार के पहले खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ने रेयान को चैंपियन के रूप में दस हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया। रेयान का लक्ष्य अब विश्व खिताब जीतना है।

नौंवे चक्र में रेयान ने महाराष्ट्र के शेरला प्रथमेश को पराजित कर आठ अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। पिछले साल रेयान आनलाइन नेशनल अंडर-10 का खिताब जीत चुके हैं। इस वर्ष कर्नाटक में आयोजित नेशनल अंडर-12 में उसने पांचवा स्थान प्राप्त किया था। कोरोना काल के बाद रेयान ने लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतत: अपनी पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत ली।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ग्रीस जाएंगे रेयान

खिताब जीतने के बाद रेयान का ग्रीस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन तय हो गया है। रेयान विश्वनाथन आनंद को अपना हीरो मानते हैं और उनके नक्शे कदम पर चलकर भारत का ग्रैंडमास्टर बनना चाहते हैं। रेयान ने बताया कि मेरा रेटिंग 1590 है और इस जीत से 51 और बढ़ेंगे। इस साल के अंत तक दो हजार अंक पाना मेरा लक्ष्य है। रेयान की मां हीना फिरदौस और पिता कुदुस आलम को बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। दोनों ने उम्मीद जतायी कि वल्र्ड स्कूली चैंपियनशिप में रेयान खिताब जरूर जीतेगा।  रेयान की इस उपलब्धि पर बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार समेत अजित कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, विपल सुभाषी, नंदकिशोर, जयप्रकाश सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा आदि ने बधाई दी और आने वाले समय में उसके बेहतर भविष्य की कामना की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!