Sunday, January 26, 2025
Samastipur

दो माह पहले मुखिया हत्याकांड के आरोपी को भेजा गया जेल:समस्तीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत के बेलाही गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरवण मुखिया पिता बालो मुखिया को बिथान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधर पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दो माह पूर्व मृतक अपने दरवाजे पर अकेले 4 बजे संध्या के समय चारपाई पर सोए हुए थे।

सोए हुए अवस्था में अपराधी के द्वारा हथौड़ी से मृतक के शर पर बार बार प्रहार किया गया।जिसे मृतक का शर छत विछत हो गया। व अपराधी अरवण मुखिया घटना स्थल से फ़रार हो गया था। घटना के कुछ देर बाद जब परिजनों को घटना की जानकरी मिली तो। आनन-फ़ानन में ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। गांव के बाहर रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद खुशबुद्दीन ने बताया कि आधुनिक अनुशंधान मोबाईल सर्विलांस फोन के टावर लुकेशन के आधर पर हरही गांव के आस पास बहियार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना के बारे में काफी पूछताछ कीए जाने पर उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!