Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पाँच बर्षीय मासूम बच्चा गायब होने पर बनघारा चौक के पास आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई नही होने पर सड़क जाम कर किया हंगामा।

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत घटहो ओपी थाना क्षेत्र के बनघारा चौक के पास से बच्चा गायब होने की परिजनों ने लिखित शिकायत थाना में किया था.सूचना के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही होते देख बुधवार को आक्रोशत लोगो ने सड़क जाम जाम कर दिया.आक्रोशित ग्रामीणो ने टायर जला आगजनी करते हुए प्रशासन विरोध नारे लगाए एंव सड़क को करीब सात घण्टे तक विद्यापतिनगर – घटोह मुख्य मार्ग को जाम कर रखा.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को मुकेश महतो का पांच बर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार चौक के पास से गायब हो गया.
ऋतिक के पिता मुकेश महतो पेड़ से ताड़ी उतार कर बिक्री कर किसी तरह जीवन यापन करते हैं.उसके गायब होने के बाद
खोजबीन किया गया नही मिलने पर परिजनों ने घटहो थाना की पुलिस को आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की.
परिजनों का बताना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.किसी अनहोनी की आशंका को लेकर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शित किया.वहीं सड़क जाम की सूचना के बाद ओपी प्रभारी चंद्रभूषण कुमार सदलबल पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!