दलसिंहसराय;उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता में आरबी कॉलेज के उर्दू छात्रों ने महाविद्यालय का किया नाम रोशन ।
दलसिंहसराय के रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के उर्दू विभाग के छात्र -छात्राओं ने दिनांक बीते 24 मई को जिला उर्दू कोषांग समस्तीपुर द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.प्रतियोगिता में जिले के तमाम मैट्रिक, इंटर ,स्नातक एवं समकक्ष कक्षा के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें मैट्रिक के लिए ‘तालीम की अहमियत’, इंटर के लिए ‘उर्दू जबान की अहमियत ‘और ग्रेजुएशन के लिए ‘उर्दू गजल की लोकप्रियता’ विषय निर्धारित थी.
इंटर के छात्रों के लिए निर्धारित विषय में आरबी कॉलेज की ओर से नासरीन प्रवीण ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त की.इंटर के ही दूसरे इनाम के लिए छात्र मोहम्मद शाहनवाज ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की.बीए स्तर की प्रतियोगिता में कुल 8 पुरस्कार निर्धारित थे ,जिसमें 6 पुरस्कारों पर दलसिंहसराय आरबी कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने अपना कब्जा जमाते हुए कॉलेज सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है.छात्रों में शाहीन आफरीन,फरजाना खातून,रिफत जहां,मोहम्मद शहबाज ,फरहाना प्रवीण,रानी प्रवीण है.उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफलता के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा,डॉ. शकील अख्तर,डॉ विमल कुमार सहित उर्दू के दोनों ही कुशल प्राध्यापक डॉ.महताब आलम खान एवं डॉ.अकील अहमद ने छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं दिया है.