दलसिंहसराय:आधा दर्जन से अधिक लूट व हत्या की घटनाओं पुलिस ने किया खुलासा,डीएसपी ने किया उद्भेदन।
दलसिंहसराय। उजियारपुर व ताजपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूट व हत्या की घटनाओं का उजियारपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाशों ने खुलासा किया है। पकड़ा गया बदमाशों के पास से लूट की अपाची बाइक, मोबाईल फोन, एक देशी पिस्टल तथा एक गोली बरामद किया गया है। बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मही निवासी रामकुमार महतो का पुत्र प्रभात कुमार उर्फ करिया उर्फ गोलू, सातनपुर निवासी शत्रुघ्न पासवान का पुत्र विवेक कुमार उर्फ विधायक, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर ऐलौथ निवासी मो. रूस्तम का पुत्र मो. इकबाल तथा मिल्की निवासी कृष्णदेव राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि अन्य तीन बदमाशों को भी पुलिस ने पहचान कर ली है। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है।
इसकी जानकारी शुक्रवार को दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय एक प्रेस वार्ता कर बताया कि एसपी हृदयकांत के निर्देश पर स्वयं के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर इन बदमाशो को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि
पकड़े गए बदमाशों ने ताजपुर में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटने सहित दो और के अलावा उजियारपुर के सातनपुर मंदिर के समीप हुई बाइक लूट सहित तीन अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन किया है। इस दौरान बदमाशों द्वारा लूटी गई एक बाइक तथा लूटी गई मोबाइल भी जब्त किया गया है। डीएसपी के अनुसार इन बदमाशों का कई अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके द्वारा कई माह से क्षेत्र में लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। इस गिरोह के अन्य बदमाशों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान में दलसिंहसराय पुलिस इंसपेक्टर उमाशंकर राय, उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआई अश्वथामा, एसआई प्रहलाद प्रसाद, एसआई नरेंद्र कुमार, एएसआई राधामोहन पासवान के अलावा एसएचओ विद्यापतिनगर, एसएचओ घटहो ओपी, एसएचओ मुसरीघरारी, एसएचओ ताजपुर के अलावा डीआइयू की तकनीकी ग्रुप शामिल थे।