Saturday, March 1, 2025
Patna

दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो सेवा की शुरुआत, बाहर भेजी गई लीची की पहली खेप।

दरभंगा। स्थानीय सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर दी जा रही सुविधाओं में आज से कार्गो सेवा भी जुड़ गई। अब दरभंगा एयरपोर्ट से लीची एवं अन्य स्थानीय उत्पादों को हवाई सेवा के माध्यम से देश- विदेश के विभिन्न शहरों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। कार्गो के माध्यम से शुक्रवार को लीची की पहली खेप बाहर भेजी गई। आने वाले दिनों में अन्य उत्पादों को भी आसानी ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। एयरपोर्ट पर कार्गो काम्पलेक्स बन जाने से यहां व्यापार के नए द्वार खुलेंगे। मिथिला का मखाना, मछली, पान, लीची सहित अन्य उत्पादों से जुड़े व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। वे शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर कार्गो काम्पलेक्स के उद्घाटन व एयरपोर्ट पर चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लेने के बाद बोल रहे थे।

कहा कि पिछले वर्ष दरभंगा एयरपोर्ट से मात्र 35 टन लीची भेजी गई थी, लेकिन कार्गो काम्पलेक्स के बन जाने के बाद इस बार 150 से 200 टन लीची के ट्रांसपोर्टेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानीय उत्पादों का भी ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगा। जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना कृषि उड़ान से भी जुड़ जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!