Wednesday, December 4, 2024
Bhagalpur

घर बैठे मिलेगा विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद, सावन से Home डिलीवरी करेगा भारतीय डाक विभाग।

home bihar भागलपुर: डाक विभाग इस वर्ष सावन से विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर के प्रसाद की होम डिलीवरी करेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर का प्रसाद, बिल्वपत्र व भष्म (भभूत) की भागलपुर सहित देशभर के श्रद्धालुओं को 48 से 72 घंटे के भीतर होम डिलीवरी करने की व्यवस्था होगी। इसके लिए उन्हें आनलाइन आर्डर देना होगा। इस संबंध में डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि विभाग की ओर से पिछले साल 2021 में ही यह योजना तैयार की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण योजना धरातल पर नहीं उतर पाई थी।

इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण श्रावणी मेला को आयोजन होने से इस योजना को सावन माह से शुरू करने की तैयारी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि प्रसाद में पेड़ा के अलावा भभूत (भष्म) व बिल्वपत्र भी शामिल रहेगा। प्रसाद मंगाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा डाकिया को घर पर भी भुगतान करने की सुविधा रहेगी। आनलाइन आवेदन देकर एक किलोग्राम से पांच किलो या उससे अधिक प्रसाद की बुकिंग कराई जा सकती है।

डाक विभाग बैद्यनाथ धाम के बड़े प्रसाद विक्रेता से करेगा करार

बड़े पैमाने पर प्रसाद की बिक्री को देखते डाक विभाग ने देवघर में उत्तम कोटि का प्रसाद तैयार करने वाले बड़े व्यवसायियों से करार करने का फैसला किया है। उन्हें बेहतर क्वालिटी की प्रसाद की आपूर्ति करनी होगी। होम डिलीवरी के बाद प्रसाद से प्राप्त राशि डाकघर में उस व्यवसायी के खाते में जमा करा दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि प्रसाद की बुकिंग होने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को उनके मोबाइल पर इसका मैसेज मिल जाएगा।

इसी तरह प्रसाद के संबंधित डाकघर तक पहुंचते ही वहां से आर्डर करने वाले श्रद्धालुओं व सप्लायर के मोबाइल पर उसका मैसेज भेज दिया जाएगा। आरएमएस की तरह डाक विभाग का भी एयर सर्विस कार्गो से एग्रीमेंट है। इससे देश भर के किसी भी हिस्से में द्रुत गति से प्रसाद के वितरण में आसानी होगी। इस योजना से डाक विभाग सहित झारखंड सरकार को लाखों के राजस्व की प्राप्ति होने की आशा है।

-भागलपुर सहित सभी नगरों के श्रद्धालुओं को की जाएगी प्रसाद की होम डिलीवरी -आवेदन करने के 48 से 72 घंटे के अंदर कर दी जाएगी प्रसाद की डिलीवरी
-इस वर्ष के श्रावणी मेले से इस योजना को शुरू करने की तैयारी में जुटा विभाग
-डाक विभाग सहित झारखंड सरकार को लाखों के राजस्व की होगी प्राप्ति
-डाक महाधीक्षक से विधिवत सूचना मिलने पर शुरू की जाएगी योजना, करार के दौरान ही तय हो पाएगी प्रसाद की कीमत: डाक अधीक्षक
भागलपुर परिमंडल के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा, ‘डाक विभाग व देवघर के बड़े प्रसाद व्यवसायी के बीच करार हो जाने के बाद झारखंड के डाक महाधीक्षक की ओर से विधिवत सूचना मिलते ही बाबा बैद्यनाथ धाम के प्रसाद की होम डिलीवरी की आनलाइन बुकिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। एग्रीमेंट के दौरान ही प्रसाद की कीमत तय हो पाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!