समस्तीपुर स्टेशन पर 45 वर्षीय युवक ने पवन एक्सप्रेस के आगे लगायी छलांग,हुई मौत ।
समस्तीपुर स्टेशन पर एक 45 वर्षीय विक्षिप्त युवक ने पवन एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। बताया जाता है कि मृतक युवक विक्षिप्त था। जो हमेशा प्लेटफार्म पर ही घूमता रहता था। जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि मृतक व्यक्ति विक्षिप्त था। वह प्लेटफार्म पर ही मांग कर खाता था। रविवार की दोपहर जब दरभंगा एलटीटी पवन एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंची, इसी दौरान वह रेल की पटरी पर चला गया और जबतक लोग कूछ समझते, तबतक वह ट्रेन के नीचे चला गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पायी है।