Saturday, January 25, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने कार का पीछा भी किया था, 775 बोतल शराब बरामद।

समस्तीपुर।
बिहार में शराबबंदी पूर्ण लागू होने के बाद भी शराब का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में मौजूदा सरकार के क्रियाकलाप पर सवाल खराब होता रहता है। मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर गांव का है। जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार में लदे 775 बोतल विदेशी शराब को जप्त करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दादपुर गांव में शराब की एक बड़ी खेप लायी गई है।

मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश बढ़ा दी। पुलिस की दबिश से घबराकर शराब कारोबारी शराब लदे हुए कार को लेकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस के द्वारा कार का पीछा कर उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस के द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में अंग्रेजी ब्रांड के 25 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे पुलिस के द्वारा कार सहित जब्त कर लिया गया। मौके से दो शराब कारोबारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा वार्ड 6 निवासी दिलीप पासवान के पुत्र मनीष कुमार और शंभूपट्टी निवासी शंकर सहनी के पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है।

इनके ऊपर बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2018 के तहत मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 236/22 दर्ज किया गया है। बरामद शराब में हरियाणा निर्मित कुल 775 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जिसमें मैकडॉवेल ब्रांड का 750एमएल का 95 बोतल, ओसी ब्लू ब्रांड के 75एमएल का 104 बोतल और 180एमएल का 576 बोतल शामिल है। शराब और कार को जप्त करते हुए कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है।

इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक कार मारुति स्विफ्ट डिजायर को भी जप्त कि गई है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच10 एएस 1551 है। इस मामले दोनों गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के उपरांत कार मालिक व दोनों तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!