समस्तीपुर डीएम ने विद्यापतिनगर, पटोरी,मोहनपुर में बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा,दिया दिशा निर्देश।
समस्तीपुर। डीएम योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।इस दौरान उन्होंने मोहनपुर के श्रीशंकर इंटर स्कूल, रसलपुर में बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में अधिकारियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधियो और आम नागरिकों ने उन्हें प्राय: प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित होनेवाले पंचायतों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ संबंधित अंचलस्तरीय अधिकारियों की शिकायतें भी दर्ज करवायीं। बाढ़ संबंधित विषयों से इतर विषयों से संबंधित समस्याओं का भी लोगों ने जिक्र किया और उसके समाधान की मांग डीएम से की। हरदासपुर व मुख्य भूमि के बीच गंगानदी पर पीपा पुल, बाढ़ के पूर्व आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाढ़ के समय अफरा-तफरी का माहौल बनने, बाढ़ राहत-राशि के वितरण में अनियमितता, कई परिचालित नावों का अभी तक भुगतान नहीं होने, सुरक्षा बांध के निर्माण में तथाकथित लूटखसोट, हरदासपुर में उपस्वास्थ केन्द्र बनाने, समेत रजिस्टर-टू की अनुपलब्धता के कारण भूमि का रसीद नहीं कटने, पीएचइडी द्वारा निर्माणाधीन नलजल योजना के कार्यों को पूरा नहीं करने, बघड़ा पंचायत में एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका के चयन में सीडीपीओ द्वारा अनियमितता बरतने, गलत ढंग से बासगीत पर्चा देने आदि के मामले लोगों ने डीएम के समक्ष उठाये। मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रेम राय व अरविन्द कुमार राय, उपमुखिया अमरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया महेश राय, सुरेंद्र राय, पूर्व प्रमुख कमलकांत राय, जदयू नेता मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह, अभिनीत कुमार, पूर्व जिला पार्षद अशोक राय, सुधाकर राय, राजकिशोर चौधरी, अमन कुमार सुमन आदि ने मुख्य रूप से समस्याओं की डीएम को जानकारी दी। इन समस्याओं को सुनने के बाद डीम ने निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ पटोरी अनुमंडल-परिसर में होनेवाली समीक्षा बैठक में इन पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा। मौके पर एसी आपदा विनय कुमार राय ने लोगों से कहा कि आपके ही सहयोग से इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, जहां कहीं भी त्रुटियां हो आप बतावें, हम उसका निराकरण करेंगे। इसके बाद नाव से डीएम गंगा नदी बीच के गांव हरदासपुर गये और वहां के लोगों से बाढ़ के समय होनेवाली असुविधाओं के बारे में बातचीत की। डीएम के साथ एसी आपदा विनय कुमार राय, एसडीओ जफर आलम, डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, बीडीओ रामपुकार यादव, सीओ राजीव नयन पांडेय और बाढ़ नियंत्रण से संबंधित अधिकारी थे।