Thursday, November 28, 2024
Samastipur

समस्तीपुर के पूसा विश्वविद्यालय में हंगामा और तोडफ़ोड़ मामले में चार केस दर्ज ।

पूसा ( समस्तीपुर)। Bihar News: डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र अखिल साहु ( 22) की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत के बाद हुए बबाल व तोडफ़ोड़ मामले में सोमवार को चार अलग -अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस मुस्तैद रही। छात्रावास भी खाली हो चुके हैैं। घटना की बाबत विश्वविद्यालय के सुरक्षा सह संपदा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने दो, पूसा सीओ अश्विनी कुमार ने एक और मृत छात्र के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्र के पिता ने कुलपति और एसोसिएट डीडब्ल्यूएस डा. सतीश कुमार के विरुद्ध लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

तीन छात्र समेत सात नामजद

संपदा पदाधिकारी द्वारा दर्ज पहली प्राथमिकी में घायल छात्र को समुचित इलाज से रोकने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का है। इसमें बीटेक बायोटेक के छात्र मालीराम और अभिषेक, सामुदायिक विज्ञान के छात्र कुमुद तिवारी, आरएमएसएबीआरएम के अतुल, सीएइटी आदित्य सेन और सौरभ भारती समेत सात को नामजद है। इसके अलावा तोडफ़ोड़ मामले में सात नामजद और 300 अज्ञात छात्रों को आरोपित किया है। जबकि, सीओ की प्राथमिकी में आठ छात्र नामजद और 400 अज्ञात हैैं।

गौरतलब है कि शनिवार की देर रात बीटेक बायोटेक के छात्र राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी अखिल साहु की हादसे में मौत के बाद अन्य छात्र उग्र हो गए। रात साढे दस बजे विश्वविद्यालय अस्पताल के भवनों, मेडिकल उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पोर्टिको में खड़ी एंबुलेंस में आग लगा दी। उग्र भीड़ कुलपति आवास के तरफ चली। रास्ते में विद्यापति सभाकक्ष में पत्थरबाजी की। गेट के अंदर दो वाहनों में आग लगा दी। कुलपति आवास में घुसकर हमला किया। कुलपति के अंगरक्षक ने छात्रों को चेतावनी दी, लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद अंगरक्षक ने हवाई फायरिंग की। छात्रों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। स्थिति अनियंत्रित देख हवलदार रामचंद्र हजरा और सिपाही राहुल कुमार ने भी हवाई फायङ्क्षरग की। पथराव मेें कई जवान चोटिल हो गए। कफी समझाने के बाद छात्रों से वार्ता हुई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शव कब्जे में लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!