समस्तीपुर:पूसा विवि के कुलपति ने कहा कि अनवांटेड एक्टिविटी में शामिल था मृत छात्र ।
पूसा। कुलपति डॉ आरसी श्रीवास्तव प्रेस वार्ता के दौरान कहा की मृत छात्र को पूर्व में तीन बार अनवांटेड एक्टिविटी के लिए नोटिस किया जा चुका है। वह शराब व ड्रग्स आदि कार्यों में लिप्त था।
बॉडीगार्ड ने निभाया अपना धर्म: कुलपति ने बताया कि मेरे आवासीय गेट को तोड़ रहे उपद्रवियों को रोकने के लिए बॉडीगार्ड पप्पू प्रसाद ने साहसिक तरीके से कदम बढ़ाया। इस दौरान बॉडीगार्ड ने करीब 7 राउंड हवा में फायरिंग भी की। लेकिन हमारे परिवार की सुरक्षा में डटा रहा।
तोड़फोड़ से कबाड़खाने में बदल गया विवि अस्पताल:
उपद्रवियों की तोड़फोड़ से विवि अस्पताल कबारखाने में तब्दील हों गया। कल तक जहां मरीजों की बेहतर व्यवस्था के लिए लाखो की लागत से लगे डिजिटल एक्सरे, डेंटल चेयर समेत अन्य संसाधन की सुसज्जित व्यवस्ता चमक रही थी। आज कबारखाने में तब्दील था। अस्पताल परिसर में प्रवेश के साथ ही जली एंबुलेंस व उससे उठे धुएं से बनी काली दीवाल, क्षतिग्रस्त एक स्कूटी व एक बाइक पड़ी थी। तो प्रवेश द्वार से अंदर तक बिछी सीसे के टुकड़े, कुर्सियां व साजो समान बिखरे पड़े थे।
छात्रों का पलायन जारी:
कृषि विवि प्रशासन के आदेश के बाद से ही छात्रों का पलायन जारी है। लोग अपने सामानों के साथ घर की ओर रवाना हो रहे है। इसमे वैसे छात्रों को अधिक परेशानी हो रही है। जिन्हे इस घटना से कोई मतलब नही है। लेकिन दूसरे छात्रों के द्वारा किये गए कार्यो की सजा पठन पाठन से वंचित होने के साथ अनावश्यक खर्चे ओर परेशानी क्व रूप में उठाना पर रहा है।