Friday, November 29, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर की गई गोलाबारी की घटना में पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार ।

समस्तीपुर :- पुलिस ने बीते 2 मई को मुसरीघरारी थाना
क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलौथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रीज में दो टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर की गई गोलाबारी की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मो० एसएस फकरी ने बताया कि श्री बालाजी इंडस्ट्रीज पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर समस्तीपुर घोष लेन स्थित वार्ड 17 निवासी अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुसरीघरारी थाना में लिखित आवेदन आवेदन दिया गया था। जिसके बाद इस घटना के उद्भेदन व इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर सदर डीएसपी मो० एसएच फकरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी के द्वारा माननीय तकनीकी आसूचना एवं सीसीटीवी तथा अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ निवासी गणेश राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटे सरकार के घर की घेराबंदी कर की गई छापेमारी में अमित सरकार व उनके अन्य 3 सहयोगियों को एक देशी पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गोलीबारी की घटना में प्रयुक्त किए गए दोनों अपाचे मोटरसाइकिल को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा विस्तृत पूछताछ में अमित कुमार उर्फ छोटे सरकार ने घटना में अपनी व अपने सहयोगी की संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अन्य अपराध कर्मियों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी नागेंद्र पाठक के पुत्र चमन पाठक, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर निवासी महेश्वर राय के पुत्र प्रभात कुमार उर्फ मोनू एवं बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनगा निवासी प्रमोद राय के पुत्र कौशल राय के रूप में की गई है।
आपको बता दें कि बीते 2 मई की शाम करीब 7:20 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों के द्वारा उनकी फैक्ट्री के गेट पर आ कर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग को लेकर तीन चक्र फायरिंग की गई थी। वहीं फैक्टरी का गेट बंद रहने के कारण किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई थी । घटना के समय फैक्ट्री के मालिक अशोक कुमार गुप्ता किसी काम से बाजार गए हुए थे, जबकि उनका भांजा अमित कुमार गुप्ता फैक्टरी पर ही मौजूद था। वहीं इस घटना का सारा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।छापेमारी टीम में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पुअनि पंकज कुमार एवं मुसरीघरारी थाना के पुअनि मुकेश कुमार, सअनि ललित कुमार सिंह, सअनि गणेश प्रसाद सुमन, सअनि लाल मोहन राम एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!