Sunday, April 20, 2025
New To India

यात्री विमान हुआ लापता,सुबह से नहीं कोई संपर्क,22 लोग थे सवार, 4 भारतीय भी थे शामिल…

Breaking: Passenger plane went missing, नेपाल: तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने भी पुष्टि की है कि विमान लापता हो गया है और तलाशी अभियान जारी है. विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पाइलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं. नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता हो गया है. इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे, जिसमें 4 भारतीय बताए जा रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि सुबह 10.35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

जोमसोम एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा है कि घासा में एक तेज धमाके की रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. उस क्षेत्र में हेलिकॉप्टर भेजा गया है, जहां आखिरी बार संपर्क किया गया था. अंतिम संपर्क Lete Pass में हुआ था. इस यात्री विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.

तारा एयर के अनुसार, विमान में जो चार भारतीय सवार हैं, उनका नाम कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर है. इसके अलावा यात्रियों में इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसी देवी तमांग, अशोक, माइक ग्रीट, उवे विल्नर शामिल हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!