Monday, January 27, 2025
Patna

बांका में युवक की कराई जबरिया शादी,थाना पहुंचकर पिता ने कहा- मुखिया-सरपंच भी थे मौजूद ।

बांका। बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के झाझा टोला नयाडीह के एक युवक का मोटरसाइकिल सहित अपहरण करने का आरोप लगाते हुए आनंदपुर ओपी में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर मामला दर्ज करने की बात कर रही है। अपहृत युवक के पिता हेमलाल यादव ने आनंदपुर ओपी में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसका पुत्र मनोज कुमार अपने एक दोस्त कपिलदेव यादव के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपने एक रिश्तेदार के घर सतभैया गांव जा रहा था।

युवक को चार युवकों ने पीटा

सतभैया गांव पहुंचने से कुछ दूर पहले दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लड़कों ने उसे जबरन पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया और उसके दोस्त कपिलदेव को मारपीट कर भगा दिया। जबकि मनोज को लेकर उसी सतभैया गांव में ले जाकर मारपीट कर सहदेव यादव के घर एक कमरे में बंद कर रखा है। इस सूचना पर मनोज यादव का भाई मोती कुमार और उसका एक दोस्त जब वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। लेकिन दोनों किसी तरह वहां से भाग निकला।

मुखिया और सरपंच में उपस्‍थ‍ित‍ि में हुई शादी

बताया जाता है कि मनोज यादव की उस गांव की एक लड़की के साथ स्थानीय मुखिया औऱ सरपंच की उपस्थिति में करा दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मेल मिलाप कर मामले को रफ़ादफ़ा करने को कहा है। मेल मिलाप नही होने पर मामला दर्ज करने की भी बात कही है।

तरह तरह की हो रही चर्चा

वहीं, इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। स्‍थानीय लोग इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, लड़के के स्‍वजनों ने बताया कि वे लोग डरे सहमे हुए हैं। मुलिस ने भी मामले में समझौता कराने की बात कही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!