Friday, January 24, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

फेसबुक पर युवक की तस्‍वीर देख फ‍िदा हुई युवती,पहले दोस्‍ती फ‍िर प्‍यार, अब आया रोचक मोड़।

मोतिहारी (पूचं),। फेसबुक पर दोस्‍ती में एक युवक-युवती ने दीवानगी की सारी सीमाएं पार कर दी। दोनों की दोस्‍ती आह‍िस्‍ता-आह‍िस्‍ता प्‍यार में कब बदल गई पता ही न चला। प्‍यार में यूटर्न तब आया जब युवक ने लड़की को गलत काम करने के ल‍िए दबाव बनाने लगा। युवती की तस्‍वीर को आधार बनाकर तरह-तरह की धमकी देने लगा। बता दें क‍ि फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार और उसके बाद ब्लैकमेल करने की कोशिशों ने एक युवती को परेशानी में डाल दिया है। इस सिलसिले में युवती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जिसके आलोक में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले प्रेमजाल में फंसाया फ‍िर करने लगा खेल

गिरफ्तार युवक छतौनी थाना क्षेत्र का भवानीपुर जिरात मोहल्ला निवासी विशाल जायसवाल बताया गया है। युवती का कहना है क‍ि दोस्‍ती के क्रम में काफी अच्‍छी-अच्‍छी बातें करता था। मैं उसकी बातों की झांसे आ गई। मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक के माध्यम से उसे विशाल जायसवाल से दोस्ती हुई। इसके बाद बातचीत के क्रम में उससे प्यार हो गया। इसके बाद उक्त युवक द्वारा उसे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव दिया जाने लगा।

लड़की ने किया था आत्महत्या की कोशिश

इतना ही नहीं अवैध संबंध नहीं बनाने पर विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। उसने युवती की फोटो भी ले रखी थी। युवक ने लाल बादशाह नामक बदमाश से उसकी तथा उसके भाई की हत्या कराने की भी धमकी दी। उसके इस व्यवहार से क्षुब्ध होकर लड़की ने एक बार आत्महत्या का भी प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु डीएसपी विनिता सिन्हा को भी मामले की जांच करने को कहा है। मामले में विशाल जायसवाल, विकास जायसवाल, बुघविज जायसवाल, लाल बादशाह को आरोपित किया गया है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी विनीता सिन्हा, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, महिला दारोगा सुषमा कुमारी व सोनी कुमारी शामिल थी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!