प्रसूता के शव को 5 घंटे चारपाई पर उठाकर 30 ग्रामीणों ने पैदल चलकर पहुंचाया उसके घर।
नई दिल्ली।एन ए आई, ब्यूरो।कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में प्रसूता सुनीता के शव को 30 ग्रामीणों ने चारपाई पर पांच घंटे पैदल उठाकर शाक्टी गांव पहुंचाया। शाक्टी गांव के लिए सड़क सुविधा का अभाव होने से ग्रामीण घने जंगल के पथरीले और खड्ड के रास्ते से महिला के शव को ले गए। यह गांव मुख्य सड़क निहारनी से 25 किलोमीटर दूर है, जबकि आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ा है।
दरअसल प्रसूता सुनीता ने मंगलवार को बंजार के बठाहड़ स्थित अपने मायके गलयाड़ा में नवजात को जन्म दिया। इसके बाद पति महेश सिंह समेत परिजनों ने सुनीता को निजी वाहन के माध्यम से सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रसूता को मृत घोषित किया। नवजात को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और फिर नेरचौक के लिए रेफर किया, लेकिन प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने प्रसूता के शव को वाहन के माध्यम से सैंज के निहारनी पहुंचाया। सड़क सुविधा न होने के कारण उसे चारपाई पर उठाकर शाक्टी गांव पहुंचाया।
शाक्टी गांव के ग्रामीण हिरा चंद, मोती राम, बेली राम, डोले राम, जीत राम, प्रेम सिंह, गोविंद राम समेत अन्य ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव 25 किलोमीटर है। गांव को सड़क से जोड़ने के सरकार के दावे खोखले हैं। मरीजों को पालकी और चारपाई में उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया है, जबकि रोजमर्रा का सामान लोग पीठ पर ढोकर घर पहुंचा रहे।