Saturday, February 1, 2025
Patna

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में चला शुभम, केशव का बल्ला,अपनी टीम को दिलाई जीत ।

पटना : पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेमनीचक ग्राउंड पर केशव ने 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जबकि वेटनरी मैदान पर शुभम ने 41 गेंदों पर 81 रन जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। शुक्रवार को हुए तीन मैचों में एलायंस सीसी, संस्कृति व ट्रैंफैंट ने जीत दर्ज की।

पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर करबिगहिया को एलायंस ने सात विकेट से, वेटनरी कालेज ग्राउंड पर संस्कृति संघ ने 56 रन से साधनापुरी सीसी को, खेमनीचक ग्राउंड पर ईस्ट एंड वेस्ट को ट्रैंफैंट ने 5 विकेट से हराकर खिताब की ओर कदम बढ़ाए।

टास जीतकर करबिगहिया ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में एलायंस ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच प्रिंस (नाबाद 75) बने। दूसरे मैच में संस्कृति संघ ने 29.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जवाब में साधनापुरी निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच शुभम कुमार को चुना गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर टास जीतकर ईस्ट एंड वेस्ट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में ट्रैंफेंट ने 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन बनाकर मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो विजेता टीम के केशव रहे।

संक्षिप्त स्कोर : करबिगहिया : 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 193 रन, आसिफ 63, सन्नी 50, अंबुज 2/18, सत्येंद्र सिंह 2/17, एलायंस : 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन, प्रिंस 75 नाबाद, आकाश राज 57, संस्कृति संघ सीसी : 29.5 ओवर में 258 रन, शुभम प्रकाश 81, सुधांशु 48, बिट्टू 48, हर्ष राज 23, चंद्र प्रताप 4/42, अनुज 2/54, पार्थ 2/49, साधनापुरी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन, पार्थ 57, अभय कुमार 43, अतिरि1त 33, प्रभाकर 2/42, ईस्ट एंड वेस्ट : 30 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन, शौर्या 78 नाबाद, कैसर शेख 31, श्रेयश 2/50, ट्रैफेंट सीसी : केशव 45, अभिषेक 35, विराज 28।

आज के मुकाबले

करबिगहिया सीसी बनाम ईस्ट एंड वेस्ट, गर्दनीबाग ग्राउंड, रेनबो बनाम पायनियर, वेटनरी कालेज, वाइबीसीसी बनाम वीनू माकंड, खेमनीचक, क्रिसेंट बनाम नवयुवा, पटना हाई स्कूल। सभी मैच सुबह 9.30 बजे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!