Thursday, February 27, 2025
Patna

नालंदा के सोनू के लिए सोनू सूद ने पटना के स्कूल में की शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था।

पटना।सीएम नीतीश कुमार के सामने आकर खुद के लिए पढाई की व्यवस्था कराने की मांग करने वाले नालंदा के बच्चे सोनू कुमार के लिए अब अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट करके अपने अंदाज में यह जानकारी दी है. सोनू सूद ने जानकारी दी है कि बालक सोनू की पढ़ाई की व्यवस्था और हॉस्टल की व्यवस्था पटना में कर दी गयी है.

इस स्कूल में शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था
सोनू सूद ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि नालंदा निवासी किशोर सोनू कुमार की पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है. बताया कि बिहटा के आइडियल इनटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोनू के लिए इंतजाम कर दिये गये हैं. अपने अंदाज में मदद करके जानकारी देने वाले सोनू सूद ने लिखा कि ” सोनू ने सोनू की सुन ली भाई ….स्कूल का बस्ता बांधिए.

सोनू ने सीएम नीतीश से मांगी थी मदद
बता दें कि किशोर सोनू ने जब सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाइ की व्यवस्था करने की मांग की तो उसके बाद एक-एक करके कई नामी चेहरे सोनू की मदद के लिए आगे आए. राजनीतिक दलों से जुड़े नेता सोनू के गांव पहुंचने लगे. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुद को उसका फैन बताकर वीडियो कॉल से बातचीत की. लालू पाठशाला तक चलाने की बात कही.

सुशील मोदी और पप्पू यादव भी मिले
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व वर्तमान में भाजपा सांसद सुशील मोदी भी सोनू से मिलने उसके गांव पहुंचे.सोनू से मिलकर उन्होंने उसे सम्मानित भी किया. सुशील मोदी ने सोनू का दाखिला नवोदय विद्यालय में कराने और प्रत्येक माह दो हजार रुपये देने की बात कही. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी हाल में सोनू से जाकर मिले हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!