Saturday, January 25, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai: ऋतिक हत्याकांड में मुख्य आरोपी मृतक के चाचा ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण,तरछेविया बरामद ।

दलसिंहसराय के घटहो ओपी के बनघारा के ऋतिक हत्याकांड में आरोपी चाचा चिंटू महतो की निशानदेही पर रविवार को पुलिस ने तरछेविया बरामद की है। एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि इसी तरछेविया से आरोपी ने अपने चचेरे भाई मुकेश महतो के पांच वर्षीय पुत्र ऋतिक की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि 17 मई को कोर्ट में सरेंडर करनेवाले चिंटू को पुलिस ने रिमांड पर लेकर शनिवार को हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की थी।

पुलिस पूछताछ में चिंटू ने ऋतिक की हत्या की बबात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर उसके घर के शौचालय के पास से हत्या में प्रयुक्त तरछेविया बरामद की। उन्होंने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट से मिलान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि 17 मई को अपने घर के सामने से लापता ऋतिक की 19 मई की शाम में घटहो ओपी क्षेत्र के चौर से ही लाश बरामद हुई थी। डॉग स्क्वायड आने के बाद पुलिस ने चिंटू की मां, पत्नी एवं पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था। लेकिन चिंटू पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण जमीन विवाद को लेकर रंजिश रहना बताया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!