दलसिंहसराय:सीबीआई छापा के विरोध में महागठबंधन ने पीएम का पुतला फूंका,कहा महंगाई, बेरोजगारी एवं जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे को दबाना चाहती है सरकार।
दलसिंहसराय।
पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई की अलग-अलग टीमों के द्वारा की गयी छापेमारी से राजद के नेता एवं कार्यकर्ता गुस्से में हैं। सीबीआई छापेमारी के खिलाफ राजद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के एनएच 28 चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीबीआई का पुतला दहन किया। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाए। राजद इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए कहा कि भाजपा बिग्रेड से जुड़े लोग लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं। इस कारण इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सीबीआई की छापेमारी से लालू यादव और तेजस्वी यादव डरने वाले नहीं हैं। हाल में हीं नेता प्रतिपक्ष ने जातिगत जनगणना की बात की जिससे घबरा कर केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई बस लालू प्रसाद एंड फैमिली को परेशान कर रही है। मौके पर प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, चंदन प्रसाद, मीडिया प्रभारी राज दीपक, महेंद्र राय, विधानचंद्र राय, पुनजय कुमार, सुरेंद्र राय, राकेश राय, निरंजन चौरसिया, सुभकरण राय, राम उदय राय, अशोक कुमार सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, मो० दाऊद, अंकित राय, संभू चौधरी, राम कुमार राय, आलोक गुप्ता, सूरज गुप्ता, अशोक झा सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल थे।