जमुई की बेटी सीमा की मदद को सोनू सूद भी आगे आए, कहा-अब दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी।
जमुई की सीमा की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद भी आगे आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।’ चौथी क्लास में पढ़ने वाली सीमा एक पैर से दिव्यांग है और वो रोज स्कूल एक पैर पर उछल-उछलकर जाती है। 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाते उसका वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला बुधवार की सुबह उसके घर पहुंचा था।
चौथी क्लास में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा सीमा के हौसले बुलंद है। उसका कहना है कि वह पढ़ना चाहती है और टीचर बनना चाहती है। सीमा यह कहते हुए थोड़ी भावुक हो जाती है कि पापा बाहर काम करते हैं, मम्मी ईंट भट्टे में काम करती है। दोनों पढ़े लिखे नहीं हैं।
सीमा महादलित समुदाय से आती है। दो साल पहले सीमा एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान डाक्टरों ने सीमा की जान बचाने के लिए उसके एक पैर को काट दिया था। सीमा की मां ने बताया कि कर्ज लेकर बेटी का जैसे तैसे इलाज तो करवा लिया लेकिन महंगा होने के कारण उसे कृत्रिम पैर नहीं दिला सके। दो साल से सीमा एक पैर से जीने की आदत डाल रही है। मगर अब उसके दिन बहुरने वाले हैं।
जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह उसके घर पहुंच गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी भी डीएम के साथ थे। डीएम ने सीमा को ट्राईसाइकिल दिया और कृत्रिम पैर के लिए सीमा के पैर का नाप लिया गया। इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि अब सीमा चलेगी भी और पढ़ेगी भी।
गांव पहुंचे डीएम अवनीश कुमार ने कहा कि वे सीमा के हौसले को सलाम करते हैं। उन्होंने सीमा की छूटी हुई पढ़ाई पूरी करवाने का निर्देश डीईओ को दिया। डीएम ने बताया कि फिलहाल उसे एक ट्राईसाइकिल दिया गया है। जल्द ही उसे आर्टिफिसियल पैर उपलब्ध कराया जाएगा।
डीएम अवनीश कुमार ने कहा कि सीमा के परिवार को सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में जितने भी गरीब परिवार हैं उन्हें आवास योजना में शामिल किया जाएगा।