गर्मी की छुट्टी का प्लान कर रहे लोगों को रेलवे ने दिया झटका, सत्याग्रह समेत 11 ट्रेनें 8 जून तक रद्द।
बेतिया. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से सैर सपाटा का प्लान बनाकर बैठे परिवारों का रेलवे ने झटका दिया है. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड से होकर दिल्ली, मुंबई जाने वाली तमाम ट्रेनें 30 मई से प्रभावित होने वाली है. सत्याग्रह एक्सप्रेस को 31 मई से 8 जून तक रहेगी.
ट्रेनों का परिचालन तय विभिन्न तिथियों को रद्द रहेगी
विभागीय अधिकारियों की माने तो पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इससे मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है. इन ट्रेनों का परिचालन तय विभिन्न तिथियों को रद्द रहेगी.
दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है
इसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 31 मई से 08 जून तक रक्सौल से खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, एक से 09 जून तक आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार -रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 01, 04, 06 एवं 08 जून को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 30 मई व 02, 04, 06 जून को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
अवध एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी
08 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, नौ जून को आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को 30 मई से 09 जून तक तथा 14009 को 31 मई से 07 जून तक, 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 05 से 08 जून तक एवं 09451 गांधीधाम स्पेशल 27 मई से 03 जून तक रद्द रहेगी. 8 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.
टिकट वापसी को लेकर यात्रियों में उदासी
वही 31 मई को आनंद विहाऱ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर परिचालन होगा. इधर ट्रेन कैंसिल होने से सफर करने वाले व टिकट कटाने वाले यात्रियों को अब टिकट वापसी व दूसरे तिथि को कंफर्म टिकट को लेकर परेशानी शुरू हो गई है।