Friday, January 24, 2025
Patna

बिहार में धूल भरी आंधी के साथ होगी बारिश:48 घंटे आसमानी बिजली का खतरा,अलर्ट जारी।

बिहार में 48 घंटे तक तेज रफ्तार में धूल भरी आंधी के साथ आसमान से बिजली का खतरा है। मौसम विभाग ने राज्य के लगभग सभी जिलों में मौसम में बड़े बदलाव को लेकर अलर्ट किया है। शनिवार को जहां राज्य के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं रविवार तक धूल भरी हवाएं और बारिश के साथ वज्रपात(आसमानी बिजली) की भी संभावना बन रही है। मौसम में इस बड़े परिवर्तन से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

44 डिग्री पार कर गया तापमान

बिहार में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है। 24 घंटे के दौरान राज्य में प्रचंड गर्मी पड़ी है। राज्य का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री पहुंच गया है। बक्सर में यह तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम में परिवर्तन नहीं होने से पारा 45 पार भी जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। राज्य पूरी तरह से गर्म बना रहा। दक्षिण बिहार में लगातार लू का प्रकोप बना हुआ है।

लू में आई थोड़ी कमी

मौसम विभाग के मुताबिक लू में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जहां 19 शहरों में अधिकतम तापमान 40 या उससे ऊपर दर्ज किया गया, वहीं बुधवार को यह संख्या 14 शहरों में ही रह गई। पिछले 24 घंटे में 40 डिग्री से ऊपर तापमान वाले शहरों में नवादा, औरंगाबाद, गया, बांका, जमुई और पटना शामिल रहे। इस कारण से ही राज्य में लू की तीव्रता में कमी देखने को मिल रही है।

उत्तर पूर्वी इलाकों में आसमान में बादल

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात की पूरी संभावना है। रविवार एक मई तक दक्षिण पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में वर्षा धूल भरी आंधी के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हो सकती है।

पटना सहित कई जिलों में सुबह से प्रचंड गर्मी

मौसम विभाग की चेतावनी के इतर पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से ही प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है। पटना में सुबह होते ही उमस के साथ गर्मी है। शनिवार की सुबह पटना में तेज धूप के साथ लोगों की परेशानी शुरु हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में 48 घंटे तक यानी एक मई तक के लिए अलर्ट किया है लेकिन शनिवार की सुबह इस अलर्ट का कोई असर पटना और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में नहीं देखा गया है। अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही होता है तो पटना सहित राज्य के अन्य गर्म जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!