Friday, November 29, 2024
Patna

बिहार से बड़ी खबर: जमुई से 10 किलो के तीन आईडी बम, भारी मात्रा में डेटोनेटर और मैगजीन बरामद

बरहट (जमुई): बरहट थाना क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता बढऩे लगी है। पुलिस भी उनके मंसूबों को नाकाम करने में लगी है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के चोरमारा के समीप रतोम पहाड़ के जंगली इलाके में आप्स आपरेशन के दौरान ङ्क्षसटेक्स पानी की टंकी में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में डेटोनेटर, आइडी बम, मैगजीन, कैमरा फल्स लाइट, नक्सल साहित्य व नक्सल लेटर को बरामद किया गया है।बुधवार को एसपी डा शौर्य सुमन ने बरहट थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में बरहट के जंगली इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था जिसमें 215 बटालियन सीआरपीएफ, बी/215 बटालियन, जी/215 बटालियन सीआरपीएफ, एसटीएफ चीता, बरहट थाना व नक्सल सेल की टीम शामिल थी। इस दौरान चोरमारा गांव से पूर्वोत्तर दिशा में रतोम पहाड़ के समीप सुरक्षा बलों ने हाइड आउट का पर्दाफाश किया।जिसे सर्च करने पर इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर 179 पीस, इंसास एलएमजी मैगजीन 10 पीस, इंसास राइफल मैगजीन चार पीस, जिलेटिन स्ट्रीक इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर के साथ तीन पीस, ड्रैगन लाइट एक पीस, नक्सल पोशाक, दैनिक उपयोग की सामग्री, नक्सल साहित्य, नक्सल लेटर व एक हजार लीटर पानी की टंकी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि माओवादी संगठन पूर्वोत्तर बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नेता प्रवेश दा उर्फ अनुज, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा अन्य साथियों के साथ मिलकर जमुई क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की कार्य योजना बना रहे थे। जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।

माओवादी संगठन का बड़ी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर व अन्य सामानों की बरामदगी होना बड़ी सफलता है। सुरक्षाबलों को बरहट के जंगली क्षेत्रों में और भी कई जगह पर इस प्रकार के नक्सली संगठन से जुड़े सामानों की होने की सूचना है। जिसका जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। लगभग 10 केजी के बरामद तीन आइडी बम को भी बरामद किया गया । जिसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस मौके पर एएसपी अभियान ओमकारनाथ ङ्क्षसह, एडीपीओ डा राकेश कुमार, 215 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, उप कमांडेंट संदीप, बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार, एसआइ राजेश रंजन यादव सहित 215 बटालियन सीआरपीएफ के कई अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

179 डेटोनेटर देख सुरक्षा बल के उड़े होश

आप्स आपरेशन के दौरान 179 डेटोनेटर मिलने से सुरक्षा बलों में खलबली मच गई। बताया जाता है कि एक डेटोनेटर में अन्य सामग्री को मिलाकर अगर विष्फोट किया जाए तो किसी भी गाड़ी को आसानी से उड़ाया जा सकता है। बता दें कि 15 दिनों के अंतराल में चोरमारा गांव के समीप से पुलिस को नक्सलियों से जुड़ा कई सामान बरामद हुआ है। नक्सलियों की एक बार फिर बरहट के जंगली इलाकों में चहलकदमी देखने को मिल रही थी। फिलहाल सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त हुए हैं। एसपी डा शौर्य सुमन भी मानते हैं कि अभी बरहट के जंगलों में कई जगहों पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया विस्फोटक व अन्य सामग्री मिलने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!