Saturday, January 18, 2025
Patna

26 अप्रैल से पहले आ गया विशाल का जवाब, ₹10 के नोट पर लिखा- कुसुम, मैं तुम्हे लेने आऊंगा

बीते दिनों सोशल मीडिया पर 10 रुपये का एक करेंसी नोट वायरल हुआ था, जिस पर कथिततौर पर किसी महिला ने विशाल नाम के शख्स के लिए एक संदेश लिखा था। अब वॉट्सऐप से लेकर सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर विशाल का जवाब छा गया है!

क्या है विशाल का संदेश?

1/3

क्या है विशाल का संदेश?

‘कुसुम’ के संदेश के बाद अब विशाल का मैसेज वायरल हो गया है। इस संदेश में लिखा गया है- कुसुम, मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है। मैं तुम्हे लेने आऊंगा। आई लव यू। तुम्हारा विशाल। 10 रुपये के नोट की यह तस्वीर वॉट्सऐप पर काफी शेयर की जा रही है। हो सकता है कि आपको भी किसी ने भेजी हो। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि यह मामला कितना सच्चा है। लेकिन लोग विशाल-कुसुम का प्यार देख जरूर मुस्कुरा रहे हैं।

दो प्यार करने वालों को मिलाना है!

2/3

‘दो प्यार करने वालों को मिलाना है!’

कुसुम के संदेश वाले 10 रुपये के नोट की तस्वीर ट्विटर यूजर @vipul2777 ने शेयर की, और लिखा- विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। आई लव यू। तुम्हारी कुसुम। इसके साथ ट्विटर यूजर ने लिखा था- ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ… 26 अप्रैल के पहले कुसुम का यह संदेश विशाल तक पहुंचाना है… दो प्यार करने वालों को मिलाना है… कृपया इसे बढ़ाएं… और उन सभी विशाल को टैग करें, जिन्हें आप जानते हैं।

सोनम गुप्ता बेवफा है से शुरू हुआ था ट्रेंड!

3/3

‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ से शुरू हुआ था ट्रेंड!

गौरतलब है कि करेंसी नोट पर लिखने का मामला तब ट्रेंड में आया था जब किसी ने ₹10 के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिख दिया था। वहीं 14 फरवरी 2022 वेलेंटाइन -डे के मौके पर एक 20 रुपये का नोट वायरल हुआ था, जिस पर किसी ने ‘राशि बेवफा है’ लिख दिया था। इस पर भी खूब मीम्स बने थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!