विकास की पटरी पर दौड़ रहा बिहार: सीएम
समस्तीपुर। बिहार में विकास के कार्य काफी तेजी से किए जा रहे हैं और अपराध नियंत्रण के लिए सरकार पूर्णत: प्रतिबद्ध है। पिछले 16 वर्षों में बिहार का चतुर्दिक विकास हुआ है और विभिन्न क्षेत्रों में हमने बिहार की तस्वीर बदलने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा केवल स्थान में उक्त बातें कही। उन्होंने 16 वर्ष पूर्व की बातों को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में चलने के लिए एक अच्छी सड़क नहीं थी। शहरों में भी शाम होते ही लोग घर से निकलना बंद कर देते थे। कितु अब बिहार की तस्वीर बदली है। 2005 के बाद विकास का काम जो प्रारंभ हुआ वह निरंतर चल रहा है। नून नदी परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत बांध का ऊंचीकरण और पक्कीकरण किया गया है। इसके कारण 11 लाख की आबादी को बाढ़ से मुक्ति मिली। चौर के विकास के लिए 6 जिलों में इसके तहत कार्य प्रारंभ में भी करा दिया गया है। बाबा केवल स्थान को पर्यटन स्थल घोषित कर देने से कई विकास के कार्य होंगे। पटोरी के दरबा में सात निश्चय योजना के तहत कौशल विकास के लिए एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया गया है जो 55 करोड़ की लागत से बनाया गया है। सीएम ने मेला परिसर का भ्रमण किया और बाबा केवल की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने की। शिउरा मेला को भी मिला राजकीय मिलेगा दर्जा सीएम नीतीश कुमार ने केवल स्थान पर अपने संबोधन में कहा कि बाबा केवल की तरह ही एक महान योद्धा और अवतरित पुरुष बाबा अमर सिंह भी थे जिनका तपस्थल शिउरा में है। उन्होंने कहा कि दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालु बाबा केवल स्थान से पहले शिउरा के अमरसिंह स्थान पहुंचते हैं और वहां पर पूजा अर्चना करने के बाद ही वे केवल स्थान आते हैं। अत: अमर सिंह स्थान पर लगने वाले शिउरा मेला को भी राजकीय मेले का दर्जा दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दर्जा इसी वर्ष से दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि कई नेताओं सांसदों तथा विधायक ने इसकी मांग सीएम से की थी। सीएम ने मेला स्थल में घोषणाओं की लगाई झड़ी बाबा केवल स्थान मेला का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में इन क्षेत्रों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि बाबा केवल स्थान पर स्वास्थ्य सुविधा सुचारू ढंग से बहाल करने के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराई जाएगी। इसी स्थल से यह घोषणा की कि पटोरी के शिउरा स्थित बाबा अमर सिंह मेले को भी राजकीय मेला घोषित किया जा रहा है और वह इसी वर्ष से लागू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि। इन दोनों स्थलों को शीघ्र ही पर्यटन स्थल घोषित करने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा और इसके विकास के लिए भी कई योजनाएं जिसकी मांग लोगों ने की है, उस पर विचार कर उसे क्रियान्वित किया जाएगा। मरीचा चौक से केवल स्थान और अमर सिंह स्थान को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। 25 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क पर ऊंचीकरण का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है। तीसरी बार बाबा केवल का दर्शन कर अभिभूत हुए सीएम सीएम नीतीश कुमार तीसरी बार बाबा केवल स्थान पहुंचे थे। संबोधन में कहा कि इससे पूर्व वे 2010 में भी केवल स्थान आए थे और उस समय भी बाबा केवल की पूजा अर्चना की थी। उन्होंने कहा कि बाबा की प्रतिमा बहुत ही अछ्वुत है। 35 फीट ऊंची प्रतिमा का दर्शन वे तीसरी बार कर रहे हैं और उन्हें पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भुसकौल में रूका सीएम का हेलीकाप्टर, सड़क मार्ग से गए बोचहां पूसा, संस : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर प्रखंड स्थित भुसकौल गांव में बने हेलीपैड पर उतारा। वहां से सड़क मार्ग से वे बोचहा चुनाव प्रचार के लिए गए। दिन के लगभग 1.30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पूसा में उतरा। हेलीपैड पर जदयू प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय, जिला प्रधान महासचिव प्रो. तकी अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार, अनिल सिंह बाबा, कौशल सिंह कुशवाहा, नीरज कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, दिनेश तांती, प्रो. निर्मला देवी, बिदेश्वर राय, पप्पू कुमार आदि नेताओं ने फूल-माला और बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूसा-मुजफ्फरपुर मार्ग से बोचहा के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री को देखने के लिए स्थानीय लोग एवं आमजन मौजूद थे। जो लोग आते वक्त नहीं देख पाए थे वह इंतजार कर रहे थे कि उनके लौटने वक्त उनका दीदार होगा। लेकिन करीब दो घंटे बाद हेलीकाप्टर खाली ही उड़ गया। हेलीपैड पर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, पूसा बीडीओ वैभव कुमार, थाना अध्यक्ष निशा भारती, नेहरू पटेल, माया शंकर सिंह, मंजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।