Saturday, December 28, 2024
Patna

हमसफर एक्‍सप्रेस के केबिन में हो रहा था गंदा धंधा, समस्‍तीपुर का कोच अटेंडेंट हुआ गिरफ्तार

पटना। झारखंड के मधुपुर से दिल्‍ली के आनंद विहार स्‍टेशन के बीच चलने वाली हमसफर एक्‍सप्रेस में गंदा धंधा चल रहा था। इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इस पर नजर रखनी शुरू की तो इसके पीछे और किसी का नहीं, बल्‍क‍ि एक कोच अटेंडेंट का ही हाथ सामने आया। इसके बाद कोच अटेंडेंट को ग‍िरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए रेलकर्मी की पहचान समस्तीपुर जिले के चकमेसी निवासी ललित कुमार के रूप में हुई है

कोच अटेंडेंट ललित कुमार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने शराब की खेप एसी बोगी की केबिन में छुपा रखी थी। उसके पास से महंगी ब्रांड की 63 बोतल शराब बरामद हुई है। अधिकारी आरोपित से पूछताछ कर गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। इंस्पेक्टर मनोज कुमार और एसआइ देवेंद्र ङ्क्षसह की टीम तीन दिनों से इलाहाबाद के रास्ते आ रही ट्रेनों पर नजर रख रही थी। इसी बीच मंगलवार की तड़के प्राप्त इनपुट के आधार पर उत्पाद विभाग ने बाबा बैजनाथ धाम हमसफर एक्सप्रेस की बोगी संख्या 13 में छापा मारा।

तलाशी के दौरान पता चला कि कोच अटेंडेंट ने केबिन में छह कार्टन शराब रखी है। कार्टन से करीब 50 लीटर शराब बरामद की गई। शराब की बोतलों पर यूपी में बिक्री के लिए वैध का स्टीकर लगा था। शराब बरामदगी के बाद कोच अटेंडेंट ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपित पटना जंक्शन से ट्रेन खुलते ही चेन पुङ्क्षलग कर शराब की खेप किसी अन्य को सौंपने वाला था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!