Monday, January 27, 2025
Patna

बिहार में बनेगा एक और टाइगर रिजर्व, केंद्र के संपर्क में है नीतीश सरकार, बढ़ेगा Green Cover एरिया

अमरेन्द्र कुमार

पटना. बिहार के लोगों को जल्द ही एक और नये टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी. कैमूर के अलावा जल्द ही एक नए टाइगर रिजर्व का होगा निर्माण होगा. राजधानी के अरण्य भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान वन पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने इस बात की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि कैमूर के नए फॉरेस्ट एरिया में टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र से सहमति मिल गई है. सरकार एक और नया टाइगर रिजर्व बिहार में बनाने को लेकर काम कर रहे हैं और इसे लेकर लगातार केंद्र के संपर्क में है.

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि फॉरेस्ट को बढ़ावा देने के लिए विभाग संकल्पित है. लगातार ग्रीन कवर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. प्लांटेशन का अभियान अनवरत चलता रहेगा. वन मंत्री ने कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हमारे डिपार्टमेंट में एक नया विंग तैयार किया गया है. राजगीर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है. राजगीर टूरिस्ट सफारी को लेकर ऑनलाइन टिकट बुक होता है, लेकिन अगर कोई फर्जी टिकट बनाता है तो ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होगी.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के अनुसार क्षमता बढ़ाई जाएगी

उन्होंने कहा कि विभाग की ऑनलाइन साइट पर काम होगा. साथ ही उन्होंने राजगीर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर उन्होंने कहा कि सुविधाएं कैपेसिटी पर डिपेंड करती हैं. हमारे पास 500 पर्यटकों को घुमाने की क्षमता है, लेकिन अगर 5000 लोग आ जाएंगे तो हम क्या करेंगे? स्थितियों के अनुसार धीरे-धीरे बैलेंस किया जाएगा.

बता दें कि बिहार के वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा नियुक्त अमीनों को मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आज नियुक्ति पत्र दिया. आरण्य भवन में हुए कार्यक्रम में मंत्री नीरज बबलू ने 40 अमीनों को नियुक्ति पत्र दिया.ये सभी अमीन बीपीएससी से चयनित हुए हैं. मंत्री नीरज बबलू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमीन के अतिक्रमण को रोकने को लेकर अमीन की बड़ी भूमिका है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!