Saturday, January 25, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार बाइक व मोबाइल बरामद 

समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास की है।इस संबंध में सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी का बताना है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अकलू चौक के पास कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए है। इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, 3 गोली, 3 मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद किया है।वहीं चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर में 9 जनवरी को फ्लिपकार्ट ऑफिस से हुए लूट मामले में फरार चल रहे मुख्य सरगना सुरेश राय को एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 देशी कट्टा, दस गोली, एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस का बताना है कि इस अपराधी के खिलाफ लूट, हत्या के कई मामले दर्ज है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!