Wednesday, January 22, 2025
Patna

स्मृति ब्यूटी पार्लर सह कौशल प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में बच्चियों के लिए किए जा रहे हैं मुफ्त स्वावलंबन कार्यक्रम

गरीब परिवार की बच्चियों एवं महिलाओं को दी जा रही सिलाई कढ़ाई ,बुनाई ,ब्यूटी पार्लर सहित कौशल विकास मिशन के कार्यक्रमों की प्रशिक्षण

लखीसराय सदर प्रखंड अंतर्गत वृंदावन गांव में स्मृति ब्यूटी पार्लर सह कौशल प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय आर्थिक रुप से गरीब युवतियों, महिलाओं एवं बच्चियों के लिए महिला सशक्तिकरण एवं विकास को लेकर विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुफ्त प्रशिक्षण निदेशक संचालक रीना कुमारी की अगुवाई में दी जा रही है ।सिलाई ,कटाई ,ब्यूटी पार्लर आदि के प्रशिक्षण के दौरान गरीब एवं मेघावी प्रशिक्षुओं से संस्थान की ओर से किसी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाते हैं एवं मुफ्त में आर्थिक स्वावलंबन किए जाने को लेकर इन्हें स्वालंबित होने की शिक्षा दी जा रही है।इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत भी कंप्यूटर एवं अन्य प्रकार के योजनाओं को इस संस्थान के द्वारा लोगों तक जन-जन में फैलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से खासकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित गरीब वर्ग की महिलाएं युवतियां बच्चियां अपने पैरों पर खड़ा होकर आर्थिक स्वावलंबन की ओर प्रशिक्षण दी जा रही है। इस बीच स्मृति ब्यूटी पार्लर कौशल प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक रीना कुमारी ने बताया की महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को खासकर आर्थिक रूप से अपने पैरों पर स्वालंबी बनाए जाने को लेकर इस संस्थान का वर्ष 2019 से संचालन किया जा रहा है ।इस दौरान लगभग सैकड़ों, युवतियों, बच्चियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया गया है। रीना कुमारी ने बताया की महिलाओं की सशक्तिकरण उनकी आर्थिक स्वावलंबन के बाद ही संभव है।इनके इन कार्यों में संस्थान के राज नंदनी कुमारी की ओर से भी सिलाई कटाई एवं पार्लर एवं महिलाओं को तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम चलाए जाते हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम दिन के तीन शिफ्ट में संचालित किए जाते हैं। जिसमें 10:00 से 12:12 ,12.00-2:00 से2.00 4:00 तक दिए जाते हैं ।निदेशक रीना कुमारी ने प्रशिक्षण पाने वाले महिलाओं एवं बच्चियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक बदहाली दूर किए जाने एवं स्वाबलंबी बनने की भी गुजारिश की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!