अब मिथिलांचल में 17 अप्रैल से जुलाई तक गूंजेगी शहनाई, देखें शुभ लग्न
मधुबनी, {राजीव रंजन झा}। मिथिलांचल में एक बार फिर शहनाई गूंजने वाली है। इसके साथ ही मिथिलांचल में मस्ती व धमाचौकड़ी का मौसम शुरू होने वाला है। लोग तैयारियों में जुट गए हैं। 17 अप्रैल से शुरू होकर शुभ लग्न आठ जुलाई को समाप्त होंगे। इस बीच कुल 35 शुभ लग्न हैं। अप्रैल में आठ, मई में 12, जून में 11 और जुलाई में चार शुभ लग्न होंगे। घरों में शादियों की तैयारियां शुरू हो गई है। परदेस रहने वाले संबंधियों को न्योता भेजा जा रहा है, ताकि वे समारोह में शामिल होने समय पे पहुंच सके। बीते दो सालों में यह पहला मौका है जब विवाह समारोहों पर कोरोना की बंदिशें लागू नहीं होंगी। इसको लेकर लोगों में उत्साह है। लग्न शुरू होते ही विवाह से जुड़े बाजार के कारोबारियों में भी खुशी की लहर है।
विवाह से जुड़े कारोबार का बड़ा बाजार
बाजार में इस बार बेहतर व्यापार की उम्मीद है। विवाह से जुड़े कारोबार का एक बड़ा बाजार है। टेंट-शामियाना, लाइट, साउंड, फूल, रसोइया, कैटरिंग सर्विस, विवाह भवन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, किराना, ज्वेलरी, कपड़े, दूध-दही आदि के कारोबार से जुड़े लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी है। बीते दो सालों में कोरोना संकट के कारण कई शादियां टली थी, लेकिन इस बार परिस्थितियां सामान्य होने के कारण लोग शादियां तय कर रहे हैं और समारोह की तैयारियों में जुट गए हैं।
आठ जुलाई को होगा सौराठ सभा का समापन
मिथिला में सौराठ सभा के समापन के साथ ही विवाह के शुभ लग्न का भी अंत होता है। इस बार सौराठ सभा 30 जून को शुरू होगी और आठ जुलाई को उसका समापन होगा। इसके बाद लोगों को विवाह के शुभ लग्न के लिए चार महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा। आठ जुलाई को लग्न समाप्त होने के बाद फिर नवंबर से लग्न शुरू होंगे। मंगरौनी के पंडित पीताम्बर झा व पंडित आनंद कुमार झा ने बताया कि 16 अप्रैल को चैत मास समाप्त हो जाएगा। 17 अप्रैल को वैशाख माह शुरू होते ही विवाह के शुभ लग्न शुरू हो जाएंगे।
विवाह के शुभ लग्न:
अप्रैल – 17, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28
मई – 2, 9, 11, 12, 13, 18, 20, 22, 25, 26, 27, 30
जून – 1, 5, 6, 9, 10, 13, 19, 22, 23, 24, 26
जुलाई – 3, 4, 6, 8
सौराठ सभा – 30 जून से शुभारंभ, आठ जुलाई को समापन