Sunday, January 19, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय: शार्ट शर्किट से घर मे लगी आग तीन वर्षिय बच्चे की दर्दनाक मौत

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के गडसीसई के वार्ड संख्या पांच में आग लगने से 20 घर जलकर हुई राख। बताया जाता है कि यह अगलगी की घटना देवेंद्र राम के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने के बाद खाना बनाने वाली गैस सिलेंडर फट गई ।जिससे आग की लपटे चारों ओर फैल कर दोपहर के 2:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें लगभग 20 घर जलकर राख हुई। पीड़ित परिवार में राम लगन राम, राम वरण राम ,सरवन राम तथा उनके 4 वर्षीय पुत्र ,मिथिलेश राम ,बालेश्वर राम ,हरे कृष्ण साह, रामपुकार राय ,राम उदगार राय,आनंदी राय, रामबली राय ,शंभू ठाकुर राजकुमार ठाकुर ,रामप्रीत साहनी ,इत्यादि के घर जलकर खाक हो गई मौके पर सी ओ अजय कुमार एसडीओ प्रियंका कुमारी विद्यापति के थाना प्रभारी सहित सभी पदाधिकारी कैंप कर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है। सतीश कुमार राय की रिपोर्ट

Kunal Gupta
error: Content is protected !!