Sunday, January 26, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में नहीं रूक रहा शराब का कारोबार:तेल टैंकर से छुपाकर लाई जा रही 300 कार्टन शराब बरामद।

समस्तीपुर जिला में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। जहां इसके कारोबारी नित नए-नए तरीकों से इसकी तस्करी में जुटे हुए हैं। जबकि इसको लेकर एसपी हृदय कांत ने सभी थाना में एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) का गठन कर रखा है।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात मुसरीघरारी में स्थानीय थाना की पुलिस व ALTF टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों की संयुक्त कार्रवाई में बंगाल नंबर की तेल टैंकर गाड़ी के अंदर से 300 कार्टन अंग्रेजी शराब (रॉयल प्लेयर) बरामद हुआ है। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तेल टैंकर के ड्राइवर ताजपुर थाना क्षेत्र के निवासी मुनचुन सहनी के पुत्र सुनील सहनी को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिसिया पूछताछ में ड्राइवर ने कई शराब कारोबारियों के नाम, पता व मोबाइल नंबर पुलिस को बतलाया है। साथ ही साथ उक्त शराब को जहां डिलेवरी करनी थी उसका पता व कारोबारी का नाम भी बताया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में छुपाकर शराब की खेप आ रही है। सूचना मिलने के बाद ALTF टीम को जानकारी देते हुए छापेमारी में जुट गए। जहां एनएच किनारे तलाशी के दौरान हमें सफलता मिली। ड्राइवर के बयान के आधार पर शराब के धंधे में शामिल कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!