Thursday, November 28, 2024
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में ट्रक से 409 कार्टन शराब जब्त, तीन पकड़ाए

मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड इलाके में विशेष टीम ने छापेमारी कर शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया। मिलान के बाद ट्रक से 409 कार्टन शराब जब्त की गई। इस दौरान तीन आरोपितों को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के पूछताछ में शराब के बड़े सिडिकेट का पता चला है। इन सभी का संपर्क झारखंड समेत कई प्रदेशों के शराब धंधेबाजों से हैं। इसके आधार पर विशेष पुलिस टीम फरार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया गया कि गुरुवार की देर रात पटना मद्य निषेध से जिला पुलिस के अधिकारियों को सूचना मिली कि मिठनपुरा के क्लब रोड इलाके में शराब की खेप पहुंच रही है। सूचना के बाद मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में एएलटीएफ की टीम ने क्लब रोड इलाके में सादे लिबास में नाकेबंदी की। इसी क्रम में क्लब रोड से शराब लदी ट्रक को जब्त की गई। ट्रक पर मुर्गी दाना के बोरी के अंदर शराब की कार्टन छिपाई गई थी। पुलिस ने मौके से चालक समेत तीन आरोपितों को पकड़ा। पूछताछ में इन सभी की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के छीटभगवतीपुर के राजन कुमार, मुशहरी प्रहलादपुर तरौरा के राहुल कुमार और बोचहां सनाठी के रोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि रोहित वर्तमान में कच्ची-पक्की में नाना के घर पर रह रहा था। इन सभी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो शराब सिडिकेट में शामिल सूरज गुप्ता, रवि गुप्ता समेत अन्य का नाम सामने आया। पूछताछ में पता चला कि झारखंड से शराब की खेप यहां पहुंची थी। इसे मिठनपुरा, मुशहरी व बेला इलाके में ठिकाना लगाना था। हालांकि इसके पूर्व ही पुलिस की गिरफ्त में सभी आ गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है। साथ ही पूछताछ के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी भी चल रही है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी मिठनपुरा थाने पहुंचकर आरोपितों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाजों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। ट्रक पर सीतामढ़ी जिले का नंबर लगा था। हालांकि प्रारंभिक जांच में ट्रक का नंबर फर्जी पाया गया। पुलिस का कहना है कि डीटीओ दफ्तर से संपर्क कर डिटेल्स निकालकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!