Monday, January 27, 2025
Patna

पुलिस ने भारी मात्रा में स्कार्पियो से विदेशी शराब किया बरामद

राजीव रंजन, किशनगंज .

किशनगंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अवसर पर बहादुरगंज थानान्तर्गत खैयखाट टॉलटैक्स से करीब 200 मीटर पूरब एन0एच0-327ई0 पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी, कि बीती रात्रि को करीब 1.30 बजे पूर्वाह्न में एक उजला रंग का स्कॉर्पियों, जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR11AL 6577 पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग को देखकर वाहन को वापस पीछे मोड़कर तेजी से भागने लगा। पुलिस द्वारा उक्त वाहन पकड़ने के लिए पीछा किया गया तो पुलिस को पीछा करते देख वाहन चालक द्वारा वाहन को सड़क पर छोड़कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया।तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मो0 मिनहाज, पिता-स्व0 अबूल हासीम, सा0-चूनामाड़ी वार्ड नं0-14, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज बताया। तत्पश्चात् वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन के पीछे के डिक्की में रखा बीयर 500 एम0एल0 वाला 456 केन से 228 लीटर बीयर एवं वाहन के बीच वाले सीट के नीचे से OFFICER’S CHOICE DELUX WHISKY कंपनी का 180 एम0एल0 वाला 93 बोतल से 16.740 लीटर विदेशी शराब कुल-244 लीटर 740 एम0एल0 अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बहादुरगंज थाना कांड सं0-108/22, दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगीः

244.740 लीटर अवैध विदेशी शराब

 

*छापामारी दल में शामिल सदस्य का नामः-*

पु0नि0 अमर प्रसाद सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, बहादुरगंज

परि0पु0अ0नि0 विजय कुमार, बहादुरगंज थाना

परि0पु0अ0नि0 निशाकांत कुमार, बहादुरगंज थाना

स0अ0नि0 सुदर्शन सिंह, बहादुरगंज थाना

गृह0 चतुर लाल मंडल, गयानंद मंडल, हरि लाल मंडल सभी बहादुरगंज थाना।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!