Sunday, January 26, 2025
Patna

बिहारः बांका में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस से बचने के लिए लड़की और लड़कों ने किया ये काम लेकिन…

बांका: शहर के पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस धंधे में होटल संचालक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक लड़की और तीन अन्य लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि सबसे पूछताछ की जा रही है. बांका शहर के ठाकुर कॉम्प्लेक्स नाम के एक होटल में अवैध धंधा चल रहा था.

पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में इस तरह का काम होता है. इसके बाद छापेमारी की तैयारी की गई थी. छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर लड़की और कुछ लड़के भागने लगे लेकिन उन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया. इस पूरे मामले में कुल पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इसमें एक लड़की, एक होटल संचालक का बेटा और तीन अन्य युवक शामिल हैं. टाउन थाना की पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे होटल में छापेमारी करने गई थी. उनके साथ महिला पुलिस भी थी.

पकड़ी गई लड़की नाबालिग

इधर, इस मामले में सबसे बड़ी बात है कि पकड़ी गई लड़की नाबालिग बताई जा रही है. पकड़े गए युवकों में होटल संचालक के बेटे चंदन कुमार से भी पूछताछ की जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी अभियान में टाउन थाना की एसआई रीता कुमारी, एसआई सुमन कुमारी सहित पुलिस के अन्य जवान और सशस्त्र बल की पुलिस भी शामिल थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!